मध्यप्रदेश
Draupadi’s pain was seen in the expressions of the child artist | बाल कलाकार की भाव भंगिमाओं में दिखा द्रौपदी का दर्द – Gwalior News

.
सिटी रिपोर्टर } ग्वालियर | रविवार को बाल भवन में एसोसिएशन ऑफ ग्वालियर यूथ सोसायटी ने डायनमिक बिग डांस कॉम्पीटिशन रखा। इसमें 210 प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने महाभारत के द्रौपदी चीर हरण के प्रसंग से लेकर राजस्थानी परंपरा को व्यक्त करने वाली प्रस्तुति दी। स्पर्धा 7 घंटे तक चली। इसमें शामिल प्रतिभागियों को आयु के हिसाब से 4 वर्ग में विभाजित किया गया। सभी को अंत में प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस मौके पर एसोसिएशन अध्यक्ष संजय कट्ठल और अशोक जैन मौजूद थे।
Source link