Delhi Mayor Election: तो इस तारीख को होगा मेयर की चुनाव? ‘AAP’ ने एलजी को भेजा प्रस्तावित डेट लिस्ट

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर का चुनाव कराने के लिए चार तारीखों का प्रस्ताव दिया हैं. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव उपराज्यपाल वी के सक्सेना को भेजा गया है.
सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा कि एमसीडी में पिछले आठ महीनों से बिना महापौर के काम चल रहा है और इसमें और देरी ठीक नहीं है. सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली में महापौर चुनाव 18, 20,21 अथवा 24 जनवरी को कराने के लिए उपराज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजा है. उनसे अनुरोध किया गया है कि एमसीडी पिछले आठ महीने से बिना महापौर के काम कर रही है. इसलिए, और देर करना ठीक नहीं है.’
ये भी पढ़ें- ‘जनता दल (एस) के साथ गठबंधन नहीं’ : बीजेपी ने 150+ के साथ तय किया कर्नाटक चुनाव का टारगेट
एमसीडी के नवनिर्वाचित सदन की छह जनवरी को हुई पहली बैठक हंगामेदार रही थी. मनोनीत (एल्डरमैन) सदस्यों को पहले शपथ दिलाने को लेकर ‘आप’ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य आपस में भिड़ गए थे. इस वजह से सदन की बैठक को महापौर और उपमहापौर का चुनाव कराए बिना ही स्थगित कर दिया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi LG, Delhi mayor, Manish sisodia
FIRST PUBLISHED : January 12, 2023, 22:56 IST
Source link