देश/विदेश

Delhi Mayor Election: तो इस तारीख को होगा मेयर की चुनाव? ‘AAP’ ने एलजी को भेजा प्रस्तावित डेट लिस्ट

नई दिल्ली: उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने  गुरुवार को कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के महापौर का चुनाव कराने के लिए चार तारीखों का प्रस्ताव दिया हैं. उन्होंने कहा कि प्रस्ताव उपराज्यपाल वी के सक्सेना को भेजा गया है.

सिसोदिया ने एक ट्वीट में कहा कि एमसीडी में पिछले आठ महीनों से बिना महापौर के काम चल रहा है और इसमें और देरी ठीक नहीं है. सिसोदिया ने कहा, ‘दिल्ली में महापौर चुनाव 18, 20,21 अथवा 24 जनवरी को कराने के लिए उपराज्यपाल के पास प्रस्ताव भेजा है. उनसे अनुरोध किया गया है कि एमसीडी पिछले आठ महीने से बिना महापौर के काम कर रही है. इसलिए, और देर करना ठीक नहीं है.’

ये भी पढ़ें- ‘जनता दल (एस) के साथ गठबंधन नहीं’ : बीजेपी ने 150+ के साथ तय किया कर्नाटक चुनाव का टारगेट

एमसीडी के नवनिर्वाचित सदन की छह जनवरी को हुई पहली बैठक हंगामेदार रही थी. मनोनीत (एल्डरमैन) सदस्यों को पहले शपथ दिलाने को लेकर ‘आप’ और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सदस्य आपस में भिड़ गए थे. इस वजह से सदन की बैठक को महापौर और उपमहापौर का चुनाव कराए बिना ही स्थगित कर दिया गया था.

Tags: Delhi LG, Delhi mayor, Manish sisodia


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!