शव की शिनाख्त करने वाले को पुलिस 10 हजार का इनाम देगी | Police will give a reward of 10 thousand to the person who identifies the dead body

बैतूल19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
16 दिन पहले बैतूल के रानीपुर थाना इलाके में मिली महिला की सिर कटी लाश की शिनाख्त के लिए रानीपुर पुलिस ने इनाम घोषित किया है। इस लाश से जुड़ी जानकारी पुलिस को देने वाले व्यक्ति को पुलिस 10 हजार रुपए का इनाम देगी। यह लाश पुलिस के लिए अबूझ पहेली बनी हुई है। महिला का सिर अब तक नहीं मिल सका है । जिसकी वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।
एसडीओपी सारणी रोशन जैन ने बताया कि पुलिस हर स्तर पर महिला की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है। महिला का जिस तरह से धड़ मिला है। उससे आशंका है कि महिला किसी निचले सामान्य तबके की है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम करने के बाद हत्या और साक्ष्य छुपाने का अपराध दर्ज कर लिया है। शव का परीक्षण कर उसे दफना दिया गया है।

बैतूल के रानीपुर थाना इलाके में पिछले 27 दिसंबर को वन विभाग के बीट गार्ड शांतिलाल पचोरिया को हनुमान ढोल के पास बदबू आने पर पड़ताल की गई थी। मौके पर एक बैल मरा हुआ था। जिसे देखा गया लेकिन इसी दौरान हनुमान ढोल से 50 मीटर दूर एक पुलिया के नीचे पुलिया के प्लेटफार्म से सटे रेत पर चादर से लिपटा एक शव दिखाई दिया। जिसके सिर्फ पैर दिख रहे थे। यह शव पत्थर और रेत में ढका हुआ था। पुलिस ने जब इसकी पड़ताल की तो शव एक महिला का निकला।

लोअर मीडिल क्लास की लग रही महिला
करीब 30 से 35 साल उम्र की यह महिला किसी लोअर मीडिल क्लास परिवार की लग रही है। एसडीओपी रोशन जैन के मुताबिक महिला का शव जिस हालत में मिला है। उससे लग रहा है कि वह किसी मीडिल क्लास परिवार की महिला है। साड़ी का बारीकी से परीक्षण करने पर यह 400 रुपए कीमत की लग रही है। महिला के बदन पर वैक्स किया हुआ है। इससे उसकी संपन्नता की झलक मिल रही है। लाश का सिर नहीं मिल सका है। जिसकी वजह से उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है।

शव पर मिले कपड़े
महिला के बरामद किए गए धड़ पर साड़ी, चादर, बिछिया और हाथ में कंगन मिले हैं। शव पर लाल रंग का ब्लाउस, गुलाबी, लाल, सफेद रंग के फूल बनी साड़ी है। जिससे इसकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है। एसडीओपी ने बताया कि महिला का शव किसी अन्य जगह से हत्या कर यहां दफनाने लग रहा है। इसलिए दूसरे जिलों की पुलिस से भी गुमशुदगी और अन्य महिला अपराध के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है। फिलहाल बैतूल जिले में ऐसा कोई अपराध सामने नहीं आया है। जिसमें महिला लापता हो।

हत्या, साक्ष्य छुपाने का मामला दर्ज
इस मामले में आईपीसी की धारा 302 और 201 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। महिला के मिले शव का परीक्षण करा लिया गया है। 5 दिन पुरानी लाश होने के कारण यह शव डिकंपोज हो गया था। प्रारंभिक तौर पर महिला के साथ दुष्कर्म जैसी कोई घटना नहीं हुई है। उसके शरीर पर मारपीट के निशान जरूर मिले हैं। शव को फिलहाल दफना दिया गया है।
Source link