मध्यप्रदेश

Mp News:कड़ाके की ठंड से किसानों का नुकसान, पाले पड़ने से चना, अरहर, मसूर और सब्जियों की फसल हुई चौपट – Loss Of Farmers Due To Severe Cold Crops Of Gram Arhar Lentils And Vegetables Destroyed Due To Frost

पाला पड़ने से फसलें खराब (फाइल फोटो)
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

छतरपुर जिले के बकस्वाहा क्षेत्र में पिछले दिनों हुई कड़ाके की सर्दी  के चलते पाला पड़ने से फसलें बर्बाद हो गई हैं। पाले का बुरा असर खेतों में खड़ी चना, अरहर, मसूर, सहित सब्जियों  की फसलों पर सबसे ज्यादा पड़ा है। तापमान गिरने से चना, मसूर, बटरा, आलू, टमाटर, बैंगन, शिमला मिर्च की फसलें पाला की चपेट में आ गईं।

किसानों ने बताया कि प्राकृतिक आपदाओं के चलते पिछले लंबे समय से फसलें बर्बाद हो रही हैं। पिछली फसल के दौरान अधिक वर्षा ने फसलों को बर्बाद कर दिया था, इस बार भी मुश्किल से खाद बीज जुटाकर समय पर फसलों की बुआई की थी। इस समय चना और अरहर की फसल काफी अच्छी थी, मगर उसे पाले ने बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है। सब्जी उत्पादक किसानों का कहना है कि सब्जी की पैदावार में अधिक लागत आ रही है। वहीं, तापमान में आई गिरावट के चलते फसलों को पाले से काफी नुकसान हुआ है। मसूर और चने की फसल बोने वाले नितिन चौरसिया, फेरन लोधी ने बताया कि मसूर और चने की फसल में पाले से काफी नुकसान हुआ है। आने वाले दिनों में तामपान में और गिरावट आने की आशंका से किसान अपनी फसलों को लेकर काफी चिंतित हैं। किसान बर्बाद हुई फसलों के मुआवजे की मांग कर रहा है, जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें।




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!