Betul News:तहसीलदार ने खुद गेहूं की फसल पर चलाया ट्रैक्टर, 40 लाख की सरकारी जमीन मुक्त कराई – Tehsildar Himself Drove Tractor And Freed Three Acre Govt Land In Betul

फसल पर ट्रैक्टर चलाकर सरकारी जमीन मुक्त कराते तहसीलदार डेहरिया
– फोटो : amar ujala
विस्तार
मध्यप्रदेश में सरकारी जमीनों को अतिक्रमण व कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई जारी है। ऐसी ही कार्रवाई बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी कस्बे के खमालपुर गांव में सामने आई है। कार्रवाई के दौरान ड्राइवर नहीं मिलने पर तहसीलदार ने खुद ट्रैक्टर चलाया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
तहसीलदार अशोक कुमार डेहरिया ने खमालपुर गांव में सरकारी जमीन पर बोई गई गेहूं की फसल पर ट्रैक्टर चलाकर उसे उजाड़ दिया। कार्रवाई के दौरान 40 लाख रुपये मूल्य की तीन एकड़ सरकारी जमीन मुक्त कराई गई।
दरअसल प्रदेश के गांवों में संयुक्त चौपालें लगाकर अधिकारी सरकारी जमीनों को कब्जा मुक्त करवाने का अभियान चला रहे हैं। खमालपुर में की गई यह कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई। यहां यहां शासकीय भूमि पर अतिक्रमण हटाने के लिए प्रशासन को कोई ट्रैक्टर चालक नहीं मिल रहा था। इस कारण अतिक्रमण हटाने में देरी हो रही थी। इसे देखते हुए घोड़ाडोंगरी तहसीलदार ने स्वयं ट्रैक्टर चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।
तहसीलदार डेहरिया ने बताया कि खमालपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा साढ़े तीन एकड़ शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर लिया था। इसकी शिकायत मिलने पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी। करीब 40 लाख रुपये की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
खेल के मैदान को किया अतिक्रमण मुक्त
तहसीलदार डेहरिया और अन्य अधिकारियों ने घोड़ाडोंगरी तहसील के कुही गांव में भी दो एकड़ शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाकर उक्त भूमि खेल मैदान के लिए ग्राम पंचायत को सौंपी दी। इसी तरह रानीपुर में कमलेश द्वारा एक हजार वर्ग फीट भूमि पर किया गया अवैध कब्जा हटवाकर आवेदक को सौंपा गया। चौपाल के दौरान प्राथमिक शाला जूनाढाना एवं कुही का निरीक्षण किया गया।