Mp News Negligent District Administration In Chhatarpur Fire Breaks Out In Illegally Firecracker Factory – Amar Ujala Hindi News Live

आग बुझाती दमकल की गाड़ियां
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर जिले के हरपालपुर में पटाखा गोदाम में आग लगने का मामला सामने आया है। जहां घटना और मामले की जानकारी लगने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई। साथ ही फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस को लाया गया, जहां आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है।
गनीमत रही कि घटना स्थल आबादी क्षेत्र से दूर है। बावजूद इसके पास में रहने वाले रहवासियों को सतर्कता की दृष्टि से सचेत किया गया है। हरपालपुर में पटाखा फैक्ट्री में आग लगाने और ब्लास्ट होने से अब तक कोई जनहानि नहीं हुई है। हादसे में फिलहाल एक व्यक्ति के घायल होने की सूचना है।
प्रत्यक्षदर्शी और मौके पर मौजूद व्यक्ति की माने तो यह पटाखा फैक्ट्री छोटे गुप्ता द्वारा संचालित की जा रही थी। जो पिछले 10-15 दिनों से चल रही थी, जिसमें पटाखा बना रहा था। इसी दौरान लाइट के शॉर्ट-सर्किट से आग लग गई।
मामले में नौगांव अनुविभाग की SDM विशा बाधवानी का कहना है, घटना और मामले की जानकारी लगी तो पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। आग को फायर बिग्रेड से बुझाया और उस पर काबू पाया गया है। फैक्ट्री के अंदर काफी पटाखा, बारुद और विस्फोटक सामग्री है। गनीमत है कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आसपास के लोगों को सचेत कर दिया और आउट डोर भेज दिया गया है। सावधानी और सतर्कता बरती जा रही है। मामले में जांच और कार्रवाई की जा रही है।अवैध फैक्ट्री संचालन के सवाल पर SDM बोलीं कि संबधित व्यक्ति दस्तावेजों की बात कर रहा था और वह कागजात लेने गया हुआ है।
SDM का बयान संदिग्ध
पत्रकारों के सवाल पर SDM का बेतुका और संदिग्ध बयान सामने आया है। जहां उन्होंने कहा कि संबंधित व्यक्ति डाक्यूमेंट्स की बात कर रहा था और वह लेने गया है। तो इस बयान से प्रतीत होता है कि क्या प्रशासन ने पटाखा फैक्ट्री संचालन की अनुमति दी थी। वहीं, अब मामले में क्या है, यह जांच का बड़ा विषय है।
Source link