COVID-19 XBB.1.5: कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर WHO का अलर्ट- इन देशों की यात्रा कर रहे लोग जरूर लगाएं मास्क

लंदन. अमेरिका सहित दुनिया के कई देशों में ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट XBB.1.5 के तेजी से हो रहे प्रसार विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने चिंता जाहिर की है. डब्ल्यूएचओ के अधिकारियों ने इसके साथ ही कहा कि ओमिक्रॉन के नए सबवेरिएंट के तेजी से प्रसार को देखते हुए सभी देशों को यह सिफारिश करने पर विचार करना चाहिए कि लंबी दूरी की उड़ानों में यात्री मास्क पहनें.
WHO/यूरोप के अधिकारियों ने मंगलवार को एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, ‘यूरोप में XBB.1.5 सबवेरिएंट के संक्रमितों की संख्या अभी कम है, लेकिन इसमें तेज़ी से इजाफा हो रहा है. यूरोप के लिए डब्ल्यूएचओ की वरिष्ठ आपातकालीन अधिकारी कैथरीन स्मॉलवुड ने कहा कि यात्रियों को लंबी दूरी की उड़ानों जैसी उच्च जोखिम वाली स्थितियों में मास्क पहनने की सलाह दी जानी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ‘किसी ऐसे देश से आने वाले यात्रियों के लिए यह सिफारिश जारी की जानी चाहिए, जहां तेजी से COVID-19 फैल रहा है.’
ये भी पढ़ें- कोरोना ने चीन में चारों तरफ मचाई तबाही, श्मशान के बाहर लाशों की लंबी कतारें, आसमान छू रहे कब्र के रेट
स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया है कि XBB.1.5- अब तक पाया गया सबसे तेजी से फैलने वाला ऑमिक्रॉन सबवेरिएंट है. अमेरिका में नए कोरोना संक्रमित मरीजों में से 27.6% इसी सबवेरिएंट के शिकार हैं.
ये भी पढ़ें- कोरोना वैक्सीन बन रही कार्डियक अरेस्ट की वजह? एक्सपर्ट का ALERT
हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि XBB.1.5 दुनिया में कोरोना की नई लहर का कारण बनेगा या नहीं. विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा टीके गंभीर लक्षणों, अस्पताल में भर्ती होने और मौत से बचाते हैं.
XBB.1.5 ओमिक्रॉन का एक और वंशज है, जो कि सबसे ज्यादा संक्रामक और दुनियाभर में कोरोना फैलाने वाला प्रभावी वायरस है. यह XBB सबवेरिएंट का एक रूप है, जिसे पहली बार अक्टूबर में खोजा गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Corona Mask, Covid 19 Alert, WHO
FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 18:13 IST
Source link