‘ठंडा होने के लिए हुई थी न्यूड…’ पहचान छुपाने के लिए किया था ये काम, मर्डेका 118 पर चढ़ने वाली महिला ने बताई आपबीती

हाइलाइट्स
एक रूसी महिला ने कुआलालंपुर में मर्डेका 118 टॉवर की चोटी पर चढ़ने का दावा किया है.
महिला ने दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत की चढ़ाई का विवरण ट्विटर पर शेयर किया है.
महिला ने कहा कि चढ़ाई के दौरान खुद को ठंडा रखने के लिए वह न्यूड होकर लेट गई.
नई दिल्ली. मलेशिया (Malaysia) के कुआलालंपुर (Kuala Lumpur) में मर्डेका 118 टॉवर (Merdeka 118) की चोटी पर चढ़ने का दावा करने वाली रूसी महिला (Russian Women Climbed Merdeka 118) ने इसे लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला है. उन्होंने दुनिया की दूसरी सबसे ऊंची इमारत पर चढ़ाई का अपना विवरण साझा किया है. ट्वीट्स की एक श्रृंखला में एंजेला निकोलाउ (Angela Nikolau) ने कहा कि उन्होंने मर्डेका 118 के पास एक अपार्टमेंट किराए पर लिया था.
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की खबर के अनुसार ट्वीट्स में महिला ने कहा कि उन्होंने मर्डेका 118 पर चढ़ाई शुरू करने से पहले महत्वपूर्ण विवरणों का पता लगाने में कई सप्ताह बिताए थे. उन्होंने यह भी दावा किया कि चढ़ाई (Women Climbed Merdeka 118) शुरू करने के लिए अपनी पहचान छुपाने के लिए चश्मा और एक कंस्ट्रक्शन वर्कर की ड्रेस पहन रखी थी.
पढें- टाइटैनिक फिल्म की तर्ज पर कर रहा था प्रपोज, घुटनों पर बैठकर रिंग निकाली, लेकिन फिर हुआ ये…
एंजेला निकोलाउ ने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैंने पहले 32 मंजिल तक चढ़ाई की और काफी गर्मी लगने लगी. फिर मुझे ठंडा होने के लिए कंक्रीट के फर्श पर न्यूड होकर लेटना पड़ा. इसके बाद मेरे पास जितना पानी था, मैंने पी लिया.’ एंजेला ने कहा कि वहां के वर्कर द्वारा उन्हें लगभग पहचान लिया गया था.
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, ‘मैं भोजन, पानी और आराम के बिना वहां पर थी. मैं रो भी नहीं सकती थी क्योंकि वर्कर मेरे ठीक बगल में थे. साथ ही मुझे यह भी डर था कि वे मुझे सिक्योरिटी के हवाले कर देंगे.’ उन्होंने कहा कि तीन घंटे बाद जब वर्कर आराम कर रहे थे तब आगे की चढ़ाई शुरू की. उन्होंने बताया कि 15 किलो का बैकपैक पहन रखा था. महिला ने ट्वीट में यह भी दावा किया कि चढ़ाई पूरी करने के बाद अपने हाथों को महसूस नहीं कर पा रही थीं और ना ही उसे उठा पा रही थीं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : January 11, 2023, 14:01 IST
Source link