मुंबई: वेटिंग रूम में आराम कर रहे अमेरिकी इंजीनियर का लैपटॉप बैग उड़ाया, पुलिस ने 2 घंटे में पकड़े चोर

मुंबई. मुंबई की बोरीवली रेलवे पुलिस ने एक अमेरिकन इंजीनियर (NRI) के लैपटॉप बैग चोरी मामले का महज दो घंटे में खुलासा कर दिया. पुलिस ने फौरन एक्टिव होकर दो चोरों को गिरफ्तार कर लिया है. लैपटॉप बरामद कर उनको लौटा दिया.
बोरीवली जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल कदम ने बताया कि अमेरिका के न्यूयार्क में रहने वाले 60 वर्षीय बाल गोविन्द शर्मा 30 वर्ष पहले पवई आईआईटी में टॉपर थे. जिसके बाद अमेरिका की सरकार ने उन्हें अमेरिका बुला लिया और वहीं की नागरिकता दे दी. पवई आईआईटी में टॉपर का 30 वर्ष पूरा होने के बाद पवई आईआईटी की तरफ से उनका लेक्चर और गेट टू गेदर का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें बाल गोविन्द शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में जाने वाले थे.
वेटिंग रूम में मिटा रहे थे थकान, तभी उड़ा दिया लैपटॉप
बोरीवली में पहुंचने के बाद उन्हें थोड़ी थकान हो गई थी तो वह स्टेशन के वेटिंग रूम में आराम करने लगे तभी दो चोर उनका लैपटॉप बैग लेकर भाग गए. पुलिस ने बताया कि शिकायत दर्ज होने के मात्र दो घंटे के अंदर ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को बोरीवली पूर्व से पकड़कर अमेरिका से आए बाल गोविन्द शर्मा का लैपटॉप उन्हें वापस दे दिया है.
बैग में था लैपटॉप और मोबाइल
बैग के अंदर लैपटॉप के अलावा उनका मोबाइल फोन भी था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. आरोपी मोहम्मद अरशद मोहम्मद आजाद और मोहम्मद इस्लाम इद्रीस हैं. दोनों आरोपी पश्चिम बंगाल 24 परगना के रहने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Maharashtra News, Mumbai News, Mumbai police
FIRST PUBLISHED : January 10, 2023, 22:04 IST
Source link