1200 people were examined in the screening camp | स्क्रीनिंग शिविर में हुई 1200 लोगों की जांच: 291 ओरल कैंसर में पाए गए ओरल कैंसर के प्रारंभिक लक्षण – Bhopal News

भोपाल29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजधानी के मॉडल अस्पताल जेपी में पहली बार ओरल कैंसर स्क्रीनिंग ऑटोफ्लोरेंस आधारित उपकरण वेलस्कोप और गोकल्स से की जा रही है। अस्पताल के डेंटल विंग में यह जांच नि:शुल्क की जा रही है। ओरल कैंसर स्क्रीनिंग शिविर में अब तक 1207 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। जिनमें से 291 लोगों में ओरल कैंसर के प्रारंभिक लक्षण पाए गए हैं। जांच के माध्यम से ओरल कैंसर को शुरुआती अवस्था में ही डायग्नोसिस किया जा सकता है जिससे देरी से डायग्नोस होने के कारण होने वाली विरूपता एवं अन्य परेशानियों से बचा जा सकता है। सीएमएचओ डॉ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि शिविर में जिन लोगों में ओरल कैंसर के प्रारंभिक लक्षण पाए गए हैं उनका फॉलोअप किया जा रहा है। तीन मरीजों को बायप्सी के लिए रेफर किया गया है। तंबाखू उत्पादों जैसे गुटखा, खैनी, जर्दा, बीड़ी, सिगरेट का उपयोग करने वालों में ओरल कैंसर होने की आशंका अन्य लोगों से बहुत अधिक होती है।
Source link