Bhopal News:64 वर्षीय ब्रेनडेड बुजुर्ग की दोनों किडनी और आंखें दान, भोपाल-इंदौर के दो लोगों को मिला नया जीवन – Bhopal News: Donation Of Both Kidneys And Eyes Of 64-year-old Brain Dead Old Man, Two People Of Bhopal-indore

भोपाल के बुजुर्ग के ऑर्गन डोनेशन से दो लोगों को मिला नया जीवन
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
राजधानी भोपाल में हार्ट अटैक मेंएक बुजुर्ग ब्रेनडेड हो गए। परिजनों ने उकनी दोनों किडनी और आंखें डोनेट कर दी। इससे भोपाल और इंदौर के दो लोगों को नया जीवन मिला। इंदौर किडनी भेजने के लिए सोमवार को पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया। आज परिजनों का निजी अस्पताल में सम्मान होगा।
64 वर्षीय सीबी सिंह परिवार के साथ शाहपुरा में रहते थे। वह एलआईसी से सेवानिवृत्त हुए थे। उनकी बेटी रूचिका डॉक्टर है और विदिशा मेडिकल कॉलेज में पदस्थ हैं। शनिवार सुबह ऑक्सीजन लेवल कम होने पर सीबी सिंह को हार्ट अटैक आया। परिजन उनको तुरंत बंसल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उनको ब्रेन डेड घोषित कर दिया। उनका 70 प्रतिशत ब्रेन डेड हो चुका था। परिजनों ने डॉक्टरों से जानकारी मिलने के बाद उनकी किडनी और आंखें डोनेट करने का निर्णय लिया।
परिजनों ने बताया कि सीबी सिंह अस्थमा के मरीज थे। डॉक्टरों ने जांच में पाया कि उनका हार्ट और लीवर ट्रांसप्लांट की स्थिति में नहीं हैं। इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने उनकी किडनी और आंखें डोनेट करने की प्रक्रिया शुरू की गई। एक किडनी भोपाल के मरीज और दूसरी किडनी इंदौर के मरीज को डोनेट की गई। इसके लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, एंबुलेंस 2 घंटे 23 मिनट में इंदौर पहुंच गई। जहां पहले से ही ट्रांसप्लांट की तैयारी शुरू कर दी गई थी। रात 11 बजे ट्रांसप्लांट पूरा हुआ। आज परिवार का बंसल अस्पताल में सम्मान किया जाएगा।