मध्यप्रदेश

Pravasi Bharatiya Sammelan:विदेश मंत्री जयशंकर पहुंचे महाकाल के दरबार, पूजा कर विश्व कल्याण की कामना की – External Affairs Minister S Jaishankar Visits Mahakaleshwar In Ujjain, Seeks World Peace

प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेने इंदौर आए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए। उन्होंने पूजा-अर्चना की और महाकाल का आशीर्वाद लिया। उन्होंने श्री महाकाल लोक का भ्रमण भी किया। सोमवार को प्रवासी भारतीय दिवस कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी प्रवासियों से अपील की थी कि महाकाल लोका भव्य और दिव्य विस्तार हुआ है। आप जरूर जाइएगा और उसे देखिएगा। इसी पर अमल करते हुए विदेश मंत्री मंगलवार को उज्जैन पहुंचे थे। 

विश्व कल्याण की कामना की

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर फोटो पोस्ट किए। साथ ही लिखा कि ‘आज सुबह उज्जैन में श्री महाकाल के दर्शन का सौभाग्य मिला। राष्ट्र की प्रगति और विश्व के कल्याण की कामना की | जय श्री महाकाल।’  एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि मुझे उज्जैन में श्री महाकालेश्वर मंदिर जाने का मौका मिला। श्री महाकाल लोक कॉरिडोर निश्चित तौर पर एक अद्भुत उपलब्धि है। सभी भक्त इसकी सराहना कर रहे हैं।

  

प्रवासी भारतीयों के लिए खास इंतजाम

इंदौर में आयोजित सम्मेलन में भाग लेने आए प्रवासी भारतीयों के लिए महाकालेश्वर मंदिर में विशेष इंतजाम किए गए हैं। कई देशों से आए प्रवासी भारतीय अब तक महाकाल कॉरिडोर के दर्शन कर आए हैं। उन्हें महाकाल प्रबंधन की ओर से विशेष उपहार भी दिए जा रहे हैं। 




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!