नर्मदापुरम:सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में तीन बाघों ने रोका पर्यटकों का रास्ता, रोमांचित सैलानियों ने बनाया वीडियो – Three Tigers Blocked The Way Of Tourists In Satpura Tiger Reserve Thrilled Tourists Made Video

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में इन दिनों सैकड़ों की संख्या में पर्यटक जंगल सफारी के लिए पहुंच रहे हैं। हाल ही में सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी के करने गए पर्यटक उस वक्त रोमांचित हो उठे जब उनकी जिप्सी के सामने एक साथ तीन बाघ आते दिखाई दिए। पर्यटक एक साथ तीन टाइगर को देखकर रोमांचित हो गए। उन्होंने टाइगर का वीडियो अपने मोबाइल में कैद किया, जो कि वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व ने अपने ऑफिशियल इंस्ट्राग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो करीब नौ सेकंड का है जिसमें तीन टाइगर जंगल सफारी के दौरान पर्यटकों की जिप्सी के सामने एक के पीछे एक आते हुए दिखाई दे रहे हैं। पर्यटकों ने टाइगर के परिवार को अपनी तरफ आता देख जिप्सी को पीछे की ओर चलाना शुरू कर दिया। पर्यटक ये नजारा देखकर खूब रोमांचित हुए। पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान एक साथ तीन बाघ दिखने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सतपुड़ा टाइगर रिजर्व क्षेत्र में लगातार पर्यटकों को जंगल सफारी के दौरान रोमांचक नजारे देखने को मिल रहे हैं। दो दिन पहले रोमांचित करने वाला वीडियो भालुओं की फैमिली का सामने आया था। तीन भालू एक साथ सड़क पर बैठे दिखे थे। जिसमें दो भालू मिट्टी खोदते तो एक धूल में लेटकर मस्ती कर रहा था। नटखट भालूओं के बाद अब एक साथ तीन बाघों का वीडियो सामने आया है। नौ सेकेंड के वीडियो में पर्यटकों के जंगल सफारी के दौरान अचानक तीन बाघ सामने आ जाते हैं। तीनों बाघों को सामने आते हुए जिप्सी चालक तुरंत ही पर्यटकों से भरी जिप्सी को पीछे की ओर ले जाता हुआ दिखाई दे रहा है। अचानक आए हुए यह तीनों बाघों को देख पर्यटक भी रोमांचित हो गए। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया।