देश/विदेश

रात में स्वेटर पहनकर सोने की भूल न करें, सोते-सोते इन बीमारियों का हो जाएंगे शिकार, पता भी नहीं चलेगा

हाइलाइट्स

स्वेटर पहनकर सोने से स्किन डिजीज एक्जिमा का खतरा बढ़ जाता है.
कई लोगों को स्वेटर पहनकर सोने से ब्लड प्रेशर की दिक्कत हो जाती है.

Wearing Sweater At Night Dangerous: उत्तरी भारत में लुढ़कते तापमान के चलते ठंड अपने चरम पर है. ठंड से बचाव के लिए लोग गरम कपड़े की कई कई लेयर पहनकर घर से निकल रहे हैं. ठंड से बचाव के लिए कुछ लोग रात के समय भी गर्म कपड़े पहन कर सोते हैं. रात के समय गर्म कपड़े पहन कर सोना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है. रात के समय गर्म कपड़े पहनने से न केवल ब्लड सर्कुलेशन स्लो होता है वही स्किन से संबंधित बीमारियों का भी सामना करना पड़ता है. आज आपको बताएंगे कि किन वजहों से आपको रात के वक्त स्वेटर पहनकर नहीं सोना चाहिए.

हो सकती हैं स्किन प्रॉब्लम
एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक रात के समय गर्म कपड़े पहनने से कई तरह की स्किन प्रॉब्लम हो सकती है. रात को गर्म कपड़े पहन कर सोने से शरीर में नमी की कमी हो जाती है ऐसे में आपको एग्जिमा तथा इचिंग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ‌ इसके अलावा मोजे पहन कर सोने की वजह से बैक्टीरियल इंफेक्शन हो सकता है.

यह भी पढ़ें- चाय, कॉफी को लेकर पुरुष कभी न करें यह गलती, जिंदगीभर के लिए मिलेगा दर्द

बढ़ जाता है ब्लड प्रेशर
रात को स्वेटर या अन्य गर्म कपड़े पहन कर सोने से ब्लड प्रेशर भी बढ़ जाता है. स्वेटर या गर्म कपड़े रात के कारण रात में स्वेटिंग हो सकती है जिसका सीधा असर ब्लड प्रेशर पर पड़ता है ऐसे में रात को नार्मल कपड़े पहन कर सोने की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें- सर्दियों में बिना हीटर के हो जाएंगे पसीना-पसीना, सुबह उठकर कर लें ये 5 काम

हवा का सर्कुलेशन हो जाता है डाउन
आमतौर पर हम ठंड से बचाव के लिए स्वेटर या गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करते हैं. ‌कभी-कभी ठंड ज्यादा होने की वजह से हम रात को भी स्वेटर पहन कर सोना उचित समझने लगते हैं लेकिन स्वेटर या गर्म कपड़े पहन कर सोने से शरीर में हवा का प्रेशर डाउन हो जाता है जिसकी वजह से शरीर का टेंपरेचर बढ़ जाता है. यदि हम काफी लंबे समय तक स्वेटर या गर्म कपड़े पहन कर सोते हैं तो हृदय से संबंधित दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

अन्य गर्म कपड़ों से भी होता है नुकसान
यदि हम ठंड से बचाव के लिए रात को भी स्वेटर पहन कर सो रहे हैं तो ऐसे में गर्म कपड़ों के रेशे भी कमजोर हो जाते हैं. रेशे कमजोर होने की वजह से कपड़ों की ड्युरेबिलिटी कम हो जाती है. रात को ठंड से बचाव हेतु कंबल या रजाई का इस्तेमाल बेहतर है. यदि आप फिर भी गर्म कपड़े पहन कर सोना चाहते हैं तो सोने से पहले स्किन पर मॉइस्चराइजर अप्लाई कर ले तथा हल्की स्वेटर या गर्म कपड़े पहनकर सोएं.

Tags: Health, Lifestyle, Trending news, Winter


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!