WI vs IND: सैमसन और ईशान किशन में रहेगी होड़, जानें कैसी होगी पहले वनडे में भारतीय टीम | West Indies vs India first one day match Indian team playing 11

Cricket
oi-Naveen Sharma
India
vs
West
Indies:
टेस्ट
सीरीज
समाप्त
होने
के
बाद
टीम
इंडिया
एक
बार
फिर
से
मैदान
पर
उतरने
के
लिए
तैयार
है।
भारत
और
वेस्टइंडीज
के
बीच
तीन
वनडे
मैचों
की
सीरीज
का
पहला
मुकाबला
गुरुवार
को
बारबडोस
में
खेला
जाएगा।
दोनों
टीमों
का
प्रयास
जीत
दर्ज
करना
होगा।
टीम
इंडिया
का
पलड़ा
इस
मुकाबले
में
भारी
माना
जा
सकता
है।
हालांकि
घरेलू
मैदान
होने
के
कारण
विंडीज
को
कम
नहीं
आँका
जा
सकता
है।
मौसम
इस
मैच
में
साफ़
रहेगा,
इसकी
ख़ुशी
खिलाड़ियों
और
फैन्स
दोनों
को
होगी।
पिच
में
भी
रन
होंगे।

भारतीय
टीम
के
कौन
से
खिलाड़ी
इस
मुकाबले
में
खेलेंगे,
यह
जानना
अहम
हो
जाता
है।
टीम
इंडिया
के
सीनियर
खिलाड़ी
इस
मुकाबले
में
खेलने
वाले
हैं।
ऐसे
में
प्लेइंग
इलेवन
को
लेकर
उत्सुकता
हर
किसी
में
होगी।
यहाँ
संभावित
एकादश
के
बारे
में
जानने
का
प्रयास
किया
गया
है।
वास्तविकता
टॉस
के
समय
सामने
आएगी।
ओपनर
बल्लेबाज-
इस
स्लॉट
के
लिए
दो
नाम
फिक्स
हैं।
भारतीय
टीम
के
कप्तान
रोहित
शर्मा
और
उनके
साथ
शुभमन
गिल।
टेस्ट
सीरीज
में
रोहित
शर्मा
ने
वेस्टइंडीज
का
धुआं
निकाल
दिया
था।
रोहित
का
बल्ला
एक
बार
फिर
से
चल
सकता
है।
गिल
टेस्ट
में
फ्लॉप
रहे
थे
लेकिन
यहाँ
वह
रन
बना
सकते
हैं।
VIDEO-
इंग्लैंड
के
बल्लेबाज
ने
जड़ा
जोरदार
छक्का
लेकिन
अम्पायर
ने
दिया
आउट,
जानें
कैसे
हुई
अजीब
घटना
बल्लेबाज
और
ऑलराउंडर-
विराट
कोहली
नम्बर
तीन
पर
खेलेंगे
लेकिन
नम्बर
चार
का
बल्लेबाज
देखने
लायक
होगा।
यहाँ
सैमसन
और
ईशान
किशन
के
बीच
होड़
रहेगी।
दोनों
में
से
कोई
एक
खेलने
वाला
है।
उनके
बाद
हार्दिक
पांड्या
का
नाम
आता
है
और
सूर्यकुमार
यादव
भी
रहेंगे।
बतौर
ऑल
राउंडर
रविन्द्र
जडेजा
ही
टीम
में
दिखाई
देंगे।
गेंदबाज-
भारतीय
टीम
में
चार
गेंदबाज
प्लेइंग
इलेवन
में
हो
सकते
हैं।
इनमें
एक
स्पिनर
और
तीन
गेंदबाज
होंगे।
स्पिन
विभाग
का
जिम्मा
कुलदीप
यादव
को
दिया
जा
सकता
है।
तेज
गेंदबाजी
में
उमरान
मलिक
और
मोहम्मद
सिराज
होंगे।
उनके
अलावा
मुकेश
कुमार
और
जयदेव
उनादकट
में
से
कोई
एक
खेलेगा।
English summary
West Indies vs India first one day match Indian team playing 11
Source link