खास खबरडेली न्यूज़

स्व. शिव ओम अग्निहोत्री स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट: दिल्ली और ग्वालियर की महिला क्रिकेट टीमों के बीच हुआ रोमांचक मुकाबला

छतरपुर, बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र के मुंगवारी स्टेडियम में चल रहे शिवओम अग्निहोत्री स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत रविवार को यहां पर महिला क्रिकेट का T20 मुकाबला खेला गया. ग्वालियर और नई दिल्ली की महिला क्रिकेट टीमों के बीच यहां पर रोमांचक क्रिकेट मुकाबला हुआ. इस क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कलेक्टर संदीप जी आर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने किया वही समापन मौके पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष और संभाग प्रभारी मुकेश सिंह चतुर्वेदी, क्षेत्रीय विधायक और नागरिक आपूर्ति निगम अध्यक्ष प्रदुम्न सिंह लोधी पूर्व मंत्री ललिता यादव जिला प्रभारी भाजपा अवधेश नायक भाजपा जिला अध्यक्ष मलखान सिंह सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी शामिल हुए.

महिला क्रिकेट टीम का मुकाबला दोपहर में शुरू हुआ और सबसे पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया मैदान पर टॉर्च हुआ तो ग्वालियर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया शुरुआती पारी में ग्वालियर की टीम ने दिल्ली के समक्ष निर्धारित 20 ओवरों में 149 रन बनाकर बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया. जवाबी पारी में दिल्ली की टीम जब मैदान में उतरी तो पहले और दूसरे ओवर में दिल्ली की टीम को विकेट खोने पड़े इसके बाद पूरी टीम दबाव में आ रही हो हर दो-तीन ओवर के बाद दिल्ली टीम के विकेट चटकते रहे. अंतिम समय तक दिल्ली की टीम संघर्ष करती रही आखिरकार 34 रन के अंतर से दिल्ली को पराजय का सामना करना पड़ा. आज के इस टूर्नामेंट में मैन ऑफ द मैच का खिताब और वेस्ट बैट्समैन का खिताब ग्वालियर की सलोनी के नाम रहा.

अतिथियों ने आयोजन की सराहना करते हुए समाजसेवी हरिओम अग्निहोत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शशिकांत अग्निहोत्री को साधुवाद और बधाई देते हुए कहा कि अगले साल इस टूर्नामेंट को अखिल भारतीय स्तर का बनाया जाएगा और कोशिश की जाएगी कि टूर्नामेंट के समापन समारोह में भारतीय क्रिकेट टीम के मास्टर ब्लास्टर खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर को बुलाया जाएगाकार्यक्रम के अंत में शशिकांत अग्निहोत्री ने सभी का आभार जताया आयोजन समिति की ओर से अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए कार्यक्रम में पूर्व मंत्री ललिता यादव मुकेश सिंह चतुर्वेदी और विधायक पदम सिंह लोधी ने संबोधित किया.मंगवा री सरपंच रजऊ राजा बुंदेला की मेहनत और लगन की भी अतिथियों ने सराहना की कार्यक्रम के अंत में गोवारी स्थित अग्निहोत्री फार्म हाउस पर सभी अतिथियों ने पहुंचकर आतिथ्य स्वीकार किया

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!