50 यात्रियों को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर ही छोड़कर उड़ गई फ्लाइट, GO First के खिलाफ ट्विटर पर निकाली भड़ास

बेंगलुरू. इन दिनों विमानन कंपनियों की लापरवाही के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट से संबंधित एक मामला प्रकाश में आया है. गो फर्स्ट की एक फ्लाइट आधे यात्रियों को छोड़कर उड़ान के लिए रवाना हो गई. इसके बाद बचे हुए यात्रियों ने ट्विटर पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पीएमओ को टैग करते हुए लगातार कई ट्वीट किये और शिकायत की.
ट्विटर पर की गई शिकायतों के अनुसार, बेंगलुरु से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट G8 116 ने सुबह करीब 6.30 बजे उड़ान भरी, जिसमें 50 से अधिक यात्री सवार थे. एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक गो फर्स्ट एयरवेज ने ऐसे कम से कम तीन ट्वीट्स का जवाब देते हुए, यूजर्स से अपनी डिटेल शेयर करने का आग्रह किया और यात्रियों को हुई असुविधा को लेकर खेद जताया. श्रेया सिन्हा नाम की यूजर ने ट्विटर पर घटना के बारे में जानकारी दी.
श्रेया ने ट्वीट करते हुए लिखा, “@GoFirstairways के साथ सबसे भयानक अनुभव, सुबह 5:35 बजे विमान के लिए बस में चढ़े 6:30 बजे अभी भी 50 से अधिक यात्रियों से बस भरी हुई है. चालक ने मजबूरन बस रोक दी है. 50 से अधिक यात्रियों को छोड़कर फ्लाइट संख्या G8 116 ने उड़ान भर लिया है, लापरवाही की हद है.” सतीश कुमार, जिनके ट्विटर बायो में युवा भाजपा लिखा है, उन्होंने टिकट का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है.
स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘फ्लाइट G8 116 (BLR – DEL) ने यात्रियों को एयरपोर्ट पर छोड़कर रवाना हो गई. 1 बस में 50 से अधिक यात्रियों को छोड़ दिया गया और केवल एक बस के यात्रियों को ले जाया गया है.’ साथ ही उन्होंने नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और पीएमओ को भी टैग किया. बेंगलुरु में ऑटोपैक्ट में काम करने वाले सुमित कुमार पीछे रह गए यात्रियों में से एक थे. उन्होंने कहा, ‘यात्रियों को आज सुबह 10 बजे एयर इंडिया की उड़ान लेने का विकल्प दिया गया.’
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Airline News, Bangalore Airport, Civil aviation
FIRST PUBLISHED : January 09, 2023, 21:24 IST
Source link