मध्यप्रदेश

Mp:धन के लालच में शिक्षक ने गंवाए 10 लाख, तीन ठगों ने पहले जमीन की कराई खुदाई फिर बकरे की चढ़ाई बलि, गिरफ्तार – The Teacher Lost 10 Lakhs In The Greed Of Money Three Thugs Arrested In Shahdol

गड़े धन के लालच में ठगी का शिकार हुआ शिक्षक
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरी निवासी एक शासकीय शिक्षक धन के लालच में 10 लाख रुपयों से हाथ धो बैठे। दरअसल शासकीय शिक्षक रज्जू सिंह मकान में गड़ा धन निकलवाने के नाम पर 10 लाख 36 हजार रुपये की ठगी के शिकार हो गए। सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम पोंडी का रहने वाला तैहीत उर्फ छोटू झाड़-फूंक का काम करता है, उसका रज्जू के गांव में आना जाना था, जब वो रज्जू के संपर्क में आया इस दौरान उसने शिक्षक रज्जू से उसके घर में धन गड़े होने की बात कहते हुए जल्द से जल्द धन निकलवा लेने की बात कही। साथ ही उस शिक्षक को डराते हुए धन को न निकलवाने पर घर में कोई बड़ी अनहोनी होने की बात कही। रज्जू सिंह ने उसके झांसे में आकर घर में लोहान जलाकर पूजा पाठ कराया। इसके बाद गड़ा धन कहीं और खिसक कर ना चला जाए कहते हुए दवा डालने के नाम पर शिक्षक रज्जू सिंह से ठग ने 42 हजार रुपये और बकरे की कुर्बानी कराने के नाम पर 20 हज़ार रुपये ऐंठ लिए। बात में कठिन काम का हवाला देते हुए गुरुओं को लाने की बात कही और अपने दो अन्य गुरुओं को बुलाकर घर की जमीन खुदाई, जिसमें सुनियोजित ढंग से एक जहरीला सांप निकाला, फिर साथ ही कुछ पीतल की बिस्किट भी निकाली, और इसमें दवा डालकर धन निकलवाने के नाम पर फिर से शिक्षक से एक मोटी रकम ऐंठ लिए। ठगों ने इस बार पांच लाख 87 हज़ार रुपये लिए। 

शिक्षक को अपने झांसे में लेते हुए ठगों ने एक कांच की शीशी में दवा डालकर दवा लाकर रास्ते में सुनियोजित ढंग से दवा भरी सीसी गिरा दी, और फिर यह कहते हुए कि धक्का लग गया, और दवा गिर गई, फिर दवा लाने के नाम पर तीन लाख 87 हज़ार रुपये लेकर चंपत हो गए। शिक्षक रज्जू ने अपनी जमीन गिरवी रखकर सात लाख के आसपास एचडीएफसी बैंक से लोन भी ले लिया था, जिसे वह कुछ और पैसे मिलाकर 10 लाख 36 हज़ार के आसपास उन ठगों ने ठग लिया।

शिकायत के बाद खुला राज 
शिक्षक रज्जू सिंह को जब समझ आया कि उसके साथ ठगी हो गई तो उसने थाने से लेकर उच्च पुलिस अधिकारियों तक इस बात की शिकायत की और जब शिकायत की कोई ठोस सुनवाई नहीं हो पा रही थी, तो उसने सीएम हेल्पलाइन में भी इसकी शिकायत की। जिसके कई महीने बाद अब रज्जू की शिकायत पर बुढ़ार पुलिस ने तौहीत उर्फ छोटू नामक व्यक्ति सहित दो अन्य के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। तौहीत को गिरफ्तार भी कर लिया है वही अभी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी बुढ़ार पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस पूरे मामले को लेकर बुढ़ार थाना प्रभारी राजेश मिश्रा का कहना है कि गड़े धन निकलवाने के नाम पर रज्जू सिंह नामक व्यक्ति के साथ लाखों की ठगी का मामला आया है, जिसकी जांच की जा रही है। इस मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है आगे की कार्रवाई जारी है।

विस्तार

शहडोल जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खैरी निवासी एक शासकीय शिक्षक धन के लालच में 10 लाख रुपयों से हाथ धो बैठे। दरअसल शासकीय शिक्षक रज्जू सिंह मकान में गड़ा धन निकलवाने के नाम पर 10 लाख 36 हजार रुपये की ठगी के शिकार हो गए। सीधी थाना क्षेत्र के ग्राम पोंडी का रहने वाला तैहीत उर्फ छोटू झाड़-फूंक का काम करता है, उसका रज्जू के गांव में आना जाना था, जब वो रज्जू के संपर्क में आया इस दौरान उसने शिक्षक रज्जू से उसके घर में धन गड़े होने की बात कहते हुए जल्द से जल्द धन निकलवा लेने की बात कही। साथ ही उस शिक्षक को डराते हुए धन को न निकलवाने पर घर में कोई बड़ी अनहोनी होने की बात कही। रज्जू सिंह ने उसके झांसे में आकर घर में लोहान जलाकर पूजा पाठ कराया। इसके बाद गड़ा धन कहीं और खिसक कर ना चला जाए कहते हुए दवा डालने के नाम पर शिक्षक रज्जू सिंह से ठग ने 42 हजार रुपये और बकरे की कुर्बानी कराने के नाम पर 20 हज़ार रुपये ऐंठ लिए। बात में कठिन काम का हवाला देते हुए गुरुओं को लाने की बात कही और अपने दो अन्य गुरुओं को बुलाकर घर की जमीन खुदाई, जिसमें सुनियोजित ढंग से एक जहरीला सांप निकाला, फिर साथ ही कुछ पीतल की बिस्किट भी निकाली, और इसमें दवा डालकर धन निकलवाने के नाम पर फिर से शिक्षक से एक मोटी रकम ऐंठ लिए। ठगों ने इस बार पांच लाख 87 हज़ार रुपये लिए। 

शिक्षक को अपने झांसे में लेते हुए ठगों ने एक कांच की शीशी में दवा डालकर दवा लाकर रास्ते में सुनियोजित ढंग से दवा भरी सीसी गिरा दी, और फिर यह कहते हुए कि धक्का लग गया, और दवा गिर गई, फिर दवा लाने के नाम पर तीन लाख 87 हज़ार रुपये लेकर चंपत हो गए। शिक्षक रज्जू ने अपनी जमीन गिरवी रखकर सात लाख के आसपास एचडीएफसी बैंक से लोन भी ले लिया था, जिसे वह कुछ और पैसे मिलाकर 10 लाख 36 हज़ार के आसपास उन ठगों ने ठग लिया।

शिकायत के बाद खुला राज 

शिक्षक रज्जू सिंह को जब समझ आया कि उसके साथ ठगी हो गई तो उसने थाने से लेकर उच्च पुलिस अधिकारियों तक इस बात की शिकायत की और जब शिकायत की कोई ठोस सुनवाई नहीं हो पा रही थी, तो उसने सीएम हेल्पलाइन में भी इसकी शिकायत की। जिसके कई महीने बाद अब रज्जू की शिकायत पर बुढ़ार पुलिस ने तौहीत उर्फ छोटू नामक व्यक्ति सहित दो अन्य के खिलाफ मामला कायम कर लिया है। तौहीत को गिरफ्तार भी कर लिया है वही अभी दो आरोपी फरार हैं, जिनकी बुढ़ार पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस पूरे मामले को लेकर बुढ़ार थाना प्रभारी राजेश मिश्रा का कहना है कि गड़े धन निकलवाने के नाम पर रज्जू सिंह नामक व्यक्ति के साथ लाखों की ठगी का मामला आया है, जिसकी जांच की जा रही है। इस मामले में तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार भी कर लिया गया है आगे की कार्रवाई जारी है।




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!