Chhatarpur:आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ीं नौ बकरियों की मौत, पीएम के बाद जमीन में दफनाए गए शव – Chhatarpur: Nine Goats Standing Under A Tree Died Due To Lightning, Dead Bodies Buried In The Ground After Pm

बिजली गिरने से बकरियों की मौत
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
छतरपुर में आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे खड़ी नौ बकरियों की मौत का मामला सामने आया है। बकरियों का पोस्टमार्टम कर शव को दफना दिया गया है। घटना जिले के खजुराहो थाना क्षेत्र के सकेरा गांव की है, जहां बारिश के चलते बकरियां पेड़ के नीचे खड़ी हुईं थीं, इसी दौरान बारिश और गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरी जिसके चलते पेड़ के नीचे खड़ी बकरियों में से नौ बकरियों की मौत हो गई।
मामले में कामता आदिवासी ने बताया कि बारिश के दौरान बकरियां भीगने से बचने के लिये पेड़ के नीचे खड़ी हो गईं थीं। इसी दौरान बादलों की गरज के साथ बिजली गिरी जिसकी चपेट में आने से पेड़ के नीचे खड़ीं नौ बकरियां उसकी चपेट में आ गईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई है। घटना और मामले की जानकारी लगाने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच और कार्यवाही में जुट गई है।
Source link