Mp News:रेल्वे क्रॉसिंग पर जाम की समस्या से लोग परेशान, कड़ाके की ठंड में पांच घंटे से अधिक समय फंसे रहे वाहन – People Are Troubled By The Problem Of Jam On The Railway Crossing Vehicles Stuck For More Than Five Hours

रेलवे क्रॉसिंग के पास लगा लंबा जाम
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
छतरपुर जिले के हरपालपुर नगर में रेलवे क्रॉसिंग के पास सुबह और शाम के समय हर रोज ट्रैफिक जाम की समस्या वर्षों से चली आ रही है। रेलवे फाटक बंद होने के बाद जल्दबादी के चक्कर में बाइक सवार, आटो और ई-रिक्शा चालक अपनी साइड को छोड़कर रॉन्ग साइड में अपने वाहन खड़े कर लेते हैं। इस वजह से जब रेलवे फाटक खुलता है तो ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है।
ऐसा ही कुछ नजारा फिर हरपालपुर रेलवे फाटक पर दिखाई दिया। जाम लगने की वजह से क्रॉसिंग टर्न पर यूपी रोडवेज की बस को करीब पांच घंटे तक जाम में फंसा रहना पड़ा। रेलवे फाटक पर ट्रैफिक जाम होने की समस्या से राहगीरों को निजात नहीं मिल पा रही है। साथ ही झांसी, महोबा, कानपुर, हमीरपुरा, बंदा, उरई और दिल्ली की ओर से आने वाले वाहन चालकों ने जल्दबाजी के चक्कर में रॉन्ग साइड में अपने वाहन खड़े कर लिए। इसके बाद जब फाटक खुला तो दोनों तरफ के चार पहिया वाहन और ट्रैक्टर ट्राली न निकलने की वजह से जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। इस बीच ट्रैन आने पर एक बार फिर से फाटक को बंद कर दिया गया, लेकिन जाम लगा होने की वजह रेलवे फाटक बंद करना मुश्किल हो गया।
इसके बाद फाटक को बंद करने वाले कर्मचारियों ने मोर्चा संभाला। वहीं वाहनों को पीछे करके जैसे-तैसे फाटक को बंद किया। इस वजह से रेल्वे क्रॉसिंग पर दोनों ओर करीब एक किलोमीटर तक वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसके चलते बड़े वाहन चालकों को पांच घंटे तक जाम में फंसा रहना पड़ा। शाम सात बजे पुलिस के पहुँचने के बाद जाम खुल सका। इस दौरान कड़ाके की ठंड में यात्री वाहन चालक वाहनों के अंदर ठंड से परेशान नज़र आये।