देश/विदेश

Jhansi applicants for high security number plate increase in jhansi

शाश्वत सिंह

झांसी. उत्तर प्रदेश के झांसी में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिए आवेदन करने वालों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है. लोग अपने वाहनों के लिये लगातार ऑनलाइन माध्यम से इसका आवेदन कर रहे हैं. पहले जहां हर दिन 200 से 300 आवेदन आते थे. वहीं, अब यह संख्या बढ़ कर 700 से 800 हो गई है. इसके पीछे परिवहन विभाग द्वारा सख्ती के साथ चलाई जा रही मुहिम कारण है. परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की सड़क पर चल रहे वाहनों का लगातार चालान काटा जा रहा है. ऐसे वाहनों का एक बार में 5,000 रुपये का चालान काटा जाता है.

दरअसल 15 फरवरी, 2023 तक सभी गाड़ियों में हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लग जाने चाहिए थे. लेकिन, अभी भी 20 हजार से अधिक कमर्शियल वाहनों पर यह नंबर प्लेट नहीं लग पाया है. यही स्थिति प्राइवेट गाड़ियों की भी है. अभी तक 100 से ऊपर लोगों के चालान काटे जा चुके हैं. हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के लिये www.siam.in पर जा कर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. अगर आपने ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो उसकी रसीद दिखाकर ट्रैफिक चालान से बच सकते हैं.

वाहनों को रखता है सुरक्षित

एआरटीओ सत्येंद्र कुमार ने न्यूज़ 18 लोकल से बातचीत में कहा कि हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लोगों के वाहनों को अधिक सुरक्षा प्रदान करता है. चेसिस नंबर से लिंक होने की वजह से अगर गाड़ी चोरी हो जाती है तो उसका आसानी से पता चल जाएगा. इसके साथ ही होलोग्राम लगे होने की वजह से नंबर प्लेट को टैंपर (खुरचना) करना भी मुश्किल होगा.

Tags: High Security Number Plate, Jhansi news, Traffic Police, Up news in hindi


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!