मध्यप्रदेश

Umaria:तापमान में फिर दर्ज हुई गिरावट, कलेक्टर ने तीन दिन और बढ़ाया अवकाश – Educational Institutions Will Remain Closed From January 9 To 11

छाया कोहरा
– फोटो : Amar Ujala Digital

ख़बर सुनें

उमरिया जिले में ठंड का कहर लगातार जारी है। तापमान लगातार गिर रहा है। पिछले कई दिनों से तापमान छह से सात डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। लगातार शीतलहर चलने और कोहरा छाने की वजह से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसके लिए लगातार कलेक्टर नजर बनाए हुए हैं। इसी के चलते स्कूलों में नौ से 11 जनवरी तक यानी तीन दिन के लिए अवकाश बढ़ा दिया गया है।

ठंड के चलते बढ़ाया गया आदेश
उमरिया कलेक्टर डॉ. डीके त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अत्यधिक ठंड पड़ रही है। ऐसे में छात्रों का स्वास्थ्य खराब न हो और छोटे बच्चे बीमार ना पड़े इसके लिए यह आदेश जारी किया गया है।

नौगांव में 0.5 डिग्री तापमान
प्रदेश में शुक्रवार रात को सबसे कम तापमान नौगांव में रहा। यहां पर तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दतिया, उमरिया और छत्तरपुर जिलो में तीव्र शीतलहर रही। इसके अलावा सतना, सीधी, जबलपुर, बालाघाट, सागर, दमोह, गुना और ग्वालियर जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा। सीधी, सतना, उमरिया, बालाघाट, दमोह, गुना, ग्वालियर, दतिया और छत्तरपुर में पाले का प्रभाव रहा।

शीतलहर का यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने चंबल संभाग, उमरिया, छतरपुर, गुना, टीकमगढ़, दतिया और ग्वालियर जिलों में अगले 24 घंटे में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ ही रायसेन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, उमरिया, छत्तरपुर और टीकमगढ़ में मध्यम से घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यहां तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार रात को दमोह में 3.4 डिग्री, जबलपुर में 4.4 डिग्री, खजुराहो में 1.6 डिग्री, नौगांव में 0.5 डिग्री, रीवा में 4.4 डिग्री, सतना में 3.0 डिग्री, सीधी में 3.4 डिग्री, उमरिया में 1.7 डिग्री, मलाजखंड में 2.8 डिग्री, गुना में 3.0 डिग्री, ग्वालियर में 2.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।

विस्तार

उमरिया जिले में ठंड का कहर लगातार जारी है। तापमान लगातार गिर रहा है। पिछले कई दिनों से तापमान छह से सात डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। लगातार शीतलहर चलने और कोहरा छाने की वजह से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े इसके लिए लगातार कलेक्टर नजर बनाए हुए हैं। इसी के चलते स्कूलों में नौ से 11 जनवरी तक यानी तीन दिन के लिए अवकाश बढ़ा दिया गया है।

ठंड के चलते बढ़ाया गया आदेश

उमरिया कलेक्टर डॉ. डीके त्रिपाठी ने बताया कि जिले में अत्यधिक ठंड पड़ रही है। ऐसे में छात्रों का स्वास्थ्य खराब न हो और छोटे बच्चे बीमार ना पड़े इसके लिए यह आदेश जारी किया गया है।

नौगांव में 0.5 डिग्री तापमान

प्रदेश में शुक्रवार रात को सबसे कम तापमान नौगांव में रहा। यहां पर तापमान 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दतिया, उमरिया और छत्तरपुर जिलो में तीव्र शीतलहर रही। इसके अलावा सतना, सीधी, जबलपुर, बालाघाट, सागर, दमोह, गुना और ग्वालियर जिलों में शीतलहर का प्रभाव रहा। सीधी, सतना, उमरिया, बालाघाट, दमोह, गुना, ग्वालियर, दतिया और छत्तरपुर में पाले का प्रभाव रहा।

शीतलहर का यलो अलर्ट

मौसम विभाग ने चंबल संभाग, उमरिया, छतरपुर, गुना, टीकमगढ़, दतिया और ग्वालियर जिलों में अगले 24 घंटे में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। इसके अलावा ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ ही रायसेन, रतलाम, नीमच, मंदसौर, उमरिया, छत्तरपुर और टीकमगढ़ में मध्यम से घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

यहां तापमान 5 डिग्री से नीचे रहा

मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार रात को दमोह में 3.4 डिग्री, जबलपुर में 4.4 डिग्री, खजुराहो में 1.6 डिग्री, नौगांव में 0.5 डिग्री, रीवा में 4.4 डिग्री, सतना में 3.0 डिग्री, सीधी में 3.4 डिग्री, उमरिया में 1.7 डिग्री, मलाजखंड में 2.8 डिग्री, गुना में 3.0 डिग्री, ग्वालियर में 2.6 डिग्री न्यूनतम तापमान रहा।




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!