मध्यप्रदेश

CMHO’s video went viral | CMHO का VIDEO हुआ वायरल: हाफ पैंट और बनियान में बाइक चलाते दिखे, संभली नहीं तो गिर भी गए – Umaria News

उमरिया जिले के CMHO का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि वो नेशनल हाईवे पर नशे की हालत में दो और लोगों को बिठाकर बाइक चला रहे हैं और बाइक से गिर भी गए। यह वीडियो रविवार का बताया जा रहा है।

.

नशे में धुत होकर बाइक समेत सड़क पर गिरे CMHO आरके मेहरा।

वैसे तो CMHO लगातार नशे के सेवन से दूर रहने की सलाह देते नजर आते हैं। लेकिन इस बार उनका एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में CMHO आरके मेहरा हाफ पैंट और बनियान में बाइक चलाते दिखे। बाइक पर दो और लोग सवार थे।

सोशल मीडिया में ये वीडियो ये कहकर वायरल हो रहा है कि CMHO नशे की हालत में थे इसलिए उनसे बाइक भी नहीं संभली। फिलहाल CMHO का फोन बंद आ रहा है इसलिए उनसे संपर्क नहीं हो सका।

कच्छा-बनियान पर सड़क पर बाइक लेकर निकले सीएमएचओ।

कच्छा-बनियान पर सड़क पर बाइक लेकर निकले सीएमएचओ।

कलेक्टर बोले-वीडियो की जानकारी नहीं

इस मामले के वीडियो को लेकर उमारिया कलेक्टर घरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि अभी वीडियो की जानकारी नहीं है। जैसे ही जानकारी मिलेगी इस मामले को दिखवाया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!