सोशल मीडिया से हो रही हथियारों की खरीद-फरोख्त:युवा वाट्सअप पर स्टेटस डाल लिख रहे नया ब्रांड

जिले के हरपालपुर में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली गई है। जो इस समय चर्चा का विषय है। जिले में युवा सोशल मीडिया के माध्यम खासकर वाट्सअप से इसकी खरीदी-बिक्री कर रहे हैं। हथियार के शौक़ीन युवा अवैध हथियार की फ़ोटो वीडियो बनाकर व्हाट्सएप स्टेटस पर डालकर लिख रहे नया ब्रांड, जिससे प्रतीत होता है कि युवाओं में पुलिस का कोई ख़ौफ नज़र नहीं आ रहा है। जो इतनी दबंगई से सोसल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन कर रहे हैं।
हथियारों का जो प्रदर्शन सोशल मीडिया पर चल रहा है, वह हैरत में डालने वाला है। ये समझे बगैर कि ये शौक कितना खतरनाक साबित हो सकता है कि नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र में एमपी/यूपी बॉर्डर होने के चलते अवैध हथियार युवाओं को कैसे कितनी आसानी से उन हाथों में पहुंच रहे चिंता विषय हैं।
सोशल मीडिया पर निगरानी के लिए पुलिस की साइबर सेल और क्राइम ब्रांच की टीम सक्रिय रहती है। इस टीम के सदस्य हर तरह के ग्रुप को देखते हैं। इसके बावजूद इससे पुलिस की सक्रियता पर सवाल उठ रहे हैं।
अवैध तमंचे की वीडियो डाल युवा लिख रहा नया ब्रांड..
जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के एक युवा ने अपने व्हाट्सऐप पर स्टेटस पर अवैध हथियार का प्रदर्शन किया जिस वीडियो में साफ तौर देखा जा सकता है। युवाओं का चेहरा नहीं दिख रहा है सिर्फ अवैध तमंचे को खोल कर बन्द कर दिया जा रहा हैं उस नीचे वीडियो में लिखा नया ब्रांड अब सवाल ये है कि युवाओं के हाथ में हथियार थाना क्षेत्र में आ। कहाँ से रहे हैं। यदि ये वीडियो/फोटो सही हैं तो चिंता विषय है पुलिस ऐसे हथियारों के तस्करों पर कार्यवाही करनी चाहिये।
टीआई धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि वीडियो की सत्यता का परीक्षण कराते हैं सही पाए जाने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।