देश/विदेश

Cold Wave Alert: दिल्ली-NCR में शीतलहर के साथ खराब हवा की मार, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट, बताया कब कम होगी ठंड

नई दिल्ली. भीषण शीतलहर (Cold Wave in Delhi) के थपेड़े झेल रही राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को अब खराब हवा भी सताने वाली है. मौसम विभाग ने शनिवार को दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता (Delhi AQI) के साथ कड़ाके की ठंड के लिए रेड अलर्ट जारी किया.

मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली की वायु गुणवत्ता अगले 3 से 4 दिनों तक ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बनी रहेगी. IMD ने इसके साथ ही कहा भीषण शीत लहर और गिरती वायु गुणवत्ता की दोहरी मार यहां निवासियों के संकट को और बढ़ाएगी.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आईएमडी के वैज्ञानिक वीके सोनी ने कहा, ‘दिल्ली-एनसीआर का एक्यूआई (वायु गुणवत्ता सूचकांक), जिसमें हाल के कुछ हफ्तों में सुधार दिखा था, अगले 3 से 4 दिन वापस से ‘बहुत खराब’ श्रेणी में आ जाएगा.’

ये भी पढ़ें- कड़ाके की सर्दी से डिंडौरी में जमी बर्फ, कश्मीर सा नजर आया नजारा

वहीं वायु गुणवत्ता पर नजर रखने वाली सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के मुताबिक, दिल्ली की हवा शनिवार को ‘बेहद खराब’ श्रेणी में रही, जहां एक्यूआई 359 तक पहुंच गया. सफर के अनुसार, दिल्ली के अलावा गुरुग्राम के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में AQI 371 पर था, वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय क्षेत्र में AQI 351 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- चूरू में पारा पहुंचा -0.9 डिग्री, बर्फ जमी, कोहरे ने किया जीना मुहाल

राष्ट्रीय राजधानी में खराब वायु गुणवत्ता को लेकर चेतावनी अलर्ट जारी करने के साथ ही आईएमडी ने शनिवार को दिल्ली सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भीषण ठंड की चेतावनी देते हुए अगले 24 से 48 घंटों के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया. दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

आईएमडी के एक मौसम वैज्ञानिक आरके जेननमनी ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, ‘दिल्ली यूनिवर्सिटी के रिज एरिया में आज (शनिवार को) न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है.’

राजधानी के लिए आधिकारिक मौसम स्टेशन, सफदरजंग में, न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि लोधी रोड में 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं आया नगर में पारा शुक्रवार के 1.8 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 1.5 डिग्री सेल्सियस पर आ गया.

जेननमनी ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर में भीषण ठंड की स्थिति बनी हुई है और राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्से वास्तव में उप-हिमालयी क्षेत्र के कुछ लोकप्रिय पर्यटन स्थलों के मुकाबले ज्यादा ठंडे हैं.

उन्होंने कहा, ‘भारतीय मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ ही उत्तरी राजस्थान, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़, दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए घने कोहरे की चेतावनी दी है. इसके अलावा 8 से 9 जनवरी की रात के लिए ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया. इसके बाद कड़ाके की ठंड कम होने की संभावना है.’ उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि 10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ प्रभावी होगा और इसलिए 9 जनवरी से ठंड से कुछ राहत मिलेगी.’

Tags: Cold wave, IMD alert, Weather Alert


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!