खास खबरडेली न्यूज़
भगवत गीता अपने आप में एक न्याय शास्त्र है- श्री ब्रजेंद्र कृष्ण दास

छतरपुर. जिला अधिवक्ता संघ द्वारा जिला न्यायलय छतरपुर में एक सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें भगवत गीता और न्याय से संबंधित विषय पर चर्चा की गई. इस्कॉन उज्जैन के अध्यक्ष श्री ब्रजेंद्र कृष्ण दास द्वारा बताया गया कि भगवत गीता अपने आप में एक न्याय शास्त्र है उन्होंने बताया कि कैसे न्याय और अन्याय के मध्य युद्ध में न्याय की जीत होती है…

इसकी प्रेरणा महाभारत के युद्ध से ली जा सकती है कि प्रारम्भ में भले ही परेशानियां आएँ लेकिन अंत में न्याय की ही विजय होती है. सेमिनार में डिस्ट्रिक्ट जज एवं बड़ी संख्या में अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
