मध्यप्रदेश

Muslim community offered namaz on Eid-ul-Adha | ईद-उल-अजहा पर मुस्लिम समाज ने पढ़ी नमाज: गले लगकर एक-दूसरे को दी मुबारकबाद; अमन, चैन, शांति की मांगी दुआ – Dhar News

इस्लामी महीने जिल हिज्ज की 10 तारीख को आज ईद उल अजहा मनाई जाती है। मुस्लिम समाज के सबसे बड़े त्योहारों में शामिल ईद-उल-अजहा आज धार सहित ग्रामीण अंचल में धूमधाम से मनाया जा रहा है।

.

सोमवार सुबह शहर के सभी मुस्लिम समाज के लोग लाट मस्जिद में एकत्रित हुए, जहां पर शहर काजी वकार सादिक द्वारा नमाज पढ़ाई गई। नमाज के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगकर ईद की शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके बाद शहर की अन्य मस्जिदों में भी नमाज पढ़ी गई।

काजी वकर सादिक ने बताया कि नमाज के माध्यम से देश में अमन, चैन और शांति की दुआ मांगी गई, साथ ही भाईचारे का संदेश भी दिया गया। त्याग और बलिदान का पर्व हैं, ईद-उल अजहा। कुर्बानी तो नाममात्र की होती हैं, ईद का मकसद हैं, कि अपना सब कुछ अल्लाह की राह में समर्पण करना है।

ईद को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों ने तीन दिन पहले से ही तैयारियां शुरु कर दी थी। शहर के बाजारों में खरीदारी का दौर शुरू हो गया था, नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने एक-दूसरों के घरों तक पहुंचकर भी ईद पर्व की बधाइयां प्रेषित की।

इसके बाद कुर्बानी का सिलसिला शुरू हुआ। कुर्बानी का यह सिलसिला तीन दिन तक चलेगा। इधर दाऊदी बोहरा समाज द्वारा एक दिन पूर्व रविवार को ही ईद की नमाज अदा की थी।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!