खास खबरडेली न्यूज़

खजुराहो रेलवे स्टेशन में यात्रियों को मिलेगी वर्ल्ड क्लास सुविधाएं: अमृत भारत योजना के तहत छतरपुर व हरपालपुर स्टेशन की भी बदलेगी सूरत

खजुराहो। बहुत जल्द मध्यप्रदेश का खजुराहो रेलवे स्टेशन विश्वस्तरीय हो जाएगा। अप्रैल माह में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 2 दिन के दौरे पर खजुराहो आए थे। उन्होंने उसी वक्त खजुराहो रेलवे स्टेशन को रानी कमलापति स्टेसन की तरह विश्वस्तरीय बनाने की घोषणा की थी। उत्तर मध्य रेलवे 5 हजार करोड़ रुपए के खर्च से 17 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प करने जा रहा है। इसमें खजुराहो को भी शामिल किया गया है। पहले चरण में प्रयागराज, कानपुर व ग्वालियर स्टेशनो के लिए 2 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे। दूसरे चरण में वी श्रेणी के स्टेशनो को एयरपोर्ट जैसा बनाया जाएगा। इसमें खजुराहो को शामिल किया गया है। 

रेल मंत्रालय ने स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना नाम से एक नई नीति तैयार की है। इस योजना के अंतर्गत झांसी मंडल के 15 स्टेशनों का चयन किया गया है, जिसके तहत बांदा , मुरैना, महोबा, चित्रकूटधाम कर्वी, डबरा, दतिया, ललितपुर, उरई, पुखरायां, घाटमपुर, भिंड, हरपालपुर, टीकमगढ़, महाराजा छत्रसाल छतरपुर, ओरछा स्टेशन शामिल है। रेल मंत्रालय ने आने वाले समय में 1000 से अधिक छोटे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के लिए एक नई योजना अमृत भारत स्टेशन योजना विकसित की है। यह योजना रेल मंत्रालय के स्टेशन पुनर्विकास अभियान और अमृत भारत स्टेशन योजना का हिस्सा होगी। इस योजना का उद्देश्य रेलवे स्टेशनों का मास्टर प्लान तैयार कर सुविधाओं को बढ़ाना है। योजना के तहत खम्भो व दीवारों का सौंदर्यीकरण, वेटिंग हॉल, रिटेल एंड कैफेटेरिया की क्लबिंग, सर्कुलेटिंग एरिया का विकास, चित्रण, फर्नीचर का बेहतर होना , शौचालय की बेहतर सुविधा, साफ एवं बेहतर दृश्यता के साथ सहज संकेत आदि किए जाएंगे। इसके साथ रेलवे कार्यालयों, फ़ूड प्लाजा, प्लेटफॉर्म, रिटायरिंग रूम और कार्यालयों में मौजूदा फर्नीचर की समीक्षा की जाएगी।

पुर्नविकास योजना के तहत खजुराहो का होगा कायाकल्प
उत्तर मध्य रेलवे के खजुराहो स्टेशन को पुनर्विकास योजना के तहत नया स्वरुप दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन न केवल हवाई अड्डों की तरह होंगे बल्कि यात्रियों को हवाई अड्डे जैसी सुविधाएं भी प्रदान करेंगे। स्टेशनों के री-मॉडलिंग, भविष्य की यात्री सुविधाओं को लेकर काम किया जाएगा। यात्रियों को विश्वस्तरीय सुविधाएं देने की तैयारी की जा रही है. एनसीआर के अन्य स्टेशनों के पुनर्विकास का रोडमैप तैयार किया जा रहा है. जल्द ही आगरा छावनी, आगरा फोर्ट, मथुरा, अलीगढ़, वीरांगना लाक्षमीबाई, खजुराहो, इटावा, मिर्जापुर, टूंडला, छेवकी, बांदा, मुरैना, चित्रकूट और दतिया रेलवे स्टेशनों को नया रूप दिया जाएगा। 

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!