मध्यप्रदेश

अमित शाह के दौरे पर साधा निशाना :सीएम भूपेश बोले- ‘जहां भाजपा की हार हुई, वहां जा रहे केंद्रीय गृहमंत्री’ – Cm Bhupesh Baghel Target On Amit Shah Visit In Chhattisgarh

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केंद्रीय गृहमंत्री पर निशाना साधते सीएम भूपेश बघेल
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

ख़बर सुनें

गरियाबंद जिले के दौरे से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रवास को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां बीजेपी चुनाव हारी है, वहां शाह जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं । शाह का छत्तीसगढ़ आना लोकसभा की तैयारियों की तरफ इशारा कर रहा है। 

‘धर्मांतरण और संप्रदायिकता पर बीजेपी की मास्टरी’
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि धर्मांतरण और संप्रदायिकता के मुद्दे को लेकर भाजपा चल रही है। इन मुद्दों पर भाजपा की मास्टरी है। हमने कहा कि हमारे मुद्दे इनसे अलग हैं। कई मुद्दे हैं, जिनको लेकर हम आज चल रहे हैं।  हमारी पार्टी ने विभिन्न मुद्दों और विभिन्न वर्ग के लोगों के विकास पर फोकस किया है जैसे कि गरीब किसान, शिक्षा, बेरोजगारी और संस्कृति के मुद्दे पर हमारा शुरू से फोकस है। प्रोटोकॉल के हिसाब से मैं भी उनसे मिलने जाऊंगा।

‘अपने अधिकारों का ध्यान रखें राज्यपाल’
आदिवासी क्षेत्रों में राज्यपाल के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को अपने अधिकारों का ध्यान रखना चाहिए। उनसे अतिक्रमण नहीं कराना चाहिए राज्य सरकार से सवाल करना उनके अधिकारों के बाहर है। आरक्षण संशोधन विधेयक बिल पारित होने के बाद हस्ताक्षर करना चाहिए, लेकिन यहां पर राजभवन के माध्यम से राजनीति हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाकी राज्यों में तो राज्यपाल हस्ताक्षर कर रहे हैं पर यहां राज्यपाल राजनीति कर रही हैं। 

‘फील्ड का काम राज्यपाल का नहीं’
सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राजनीति का खामियाजा आज युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। न्यायपालिका और विधायिका के दायरे में रहकर सबको कार्य करना है। राज्यपाल राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के रूप में हैं, उनका फील्ड का काम नहीं है। छत्तीसगढ़ के माइनिंग ब्लॉक में आई तेजी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की संपदा में आम जनता का अधिकार है। यहां मिनरल की कोई कमी नहीं है। इन्हीं संसाधनों से पिछली सरकार ने बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनाई है। हमारे पास जो संसाधन हैं, उनसे हम आम जनता गरीब मजदूरों के लिए योजना बना रहे हैं। हमारी विधि व्यवस्था बेहतर है।

 

विस्तार

गरियाबंद जिले के दौरे से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रवास को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जहां-जहां बीजेपी चुनाव हारी है, वहां शाह जा रहे हैं। केंद्रीय मंत्री छत्तीसगढ़ आ रहे हैं । शाह का छत्तीसगढ़ आना लोकसभा की तैयारियों की तरफ इशारा कर रहा है। 

‘धर्मांतरण और संप्रदायिकता पर बीजेपी की मास्टरी’

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि धर्मांतरण और संप्रदायिकता के मुद्दे को लेकर भाजपा चल रही है। इन मुद्दों पर भाजपा की मास्टरी है। हमने कहा कि हमारे मुद्दे इनसे अलग हैं। कई मुद्दे हैं, जिनको लेकर हम आज चल रहे हैं।  हमारी पार्टी ने विभिन्न मुद्दों और विभिन्न वर्ग के लोगों के विकास पर फोकस किया है जैसे कि गरीब किसान, शिक्षा, बेरोजगारी और संस्कृति के मुद्दे पर हमारा शुरू से फोकस है। प्रोटोकॉल के हिसाब से मैं भी उनसे मिलने जाऊंगा।

‘अपने अधिकारों का ध्यान रखें राज्यपाल’

आदिवासी क्षेत्रों में राज्यपाल के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को अपने अधिकारों का ध्यान रखना चाहिए। उनसे अतिक्रमण नहीं कराना चाहिए राज्य सरकार से सवाल करना उनके अधिकारों के बाहर है। आरक्षण संशोधन विधेयक बिल पारित होने के बाद हस्ताक्षर करना चाहिए, लेकिन यहां पर राजभवन के माध्यम से राजनीति हो रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बाकी राज्यों में तो राज्यपाल हस्ताक्षर कर रहे हैं पर यहां राज्यपाल राजनीति कर रही हैं। 

‘फील्ड का काम राज्यपाल का नहीं’

सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की राजनीति का खामियाजा आज युवाओं को भुगतना पड़ रहा है। न्यायपालिका और विधायिका के दायरे में रहकर सबको कार्य करना है। राज्यपाल राष्ट्रपति के प्रतिनिधि के रूप में हैं, उनका फील्ड का काम नहीं है। छत्तीसगढ़ के माइनिंग ब्लॉक में आई तेजी पर मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य की संपदा में आम जनता का अधिकार है। यहां मिनरल की कोई कमी नहीं है। इन्हीं संसाधनों से पिछली सरकार ने बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनाई है। हमारे पास जो संसाधन हैं, उनसे हम आम जनता गरीब मजदूरों के लिए योजना बना रहे हैं। हमारी विधि व्यवस्था बेहतर है।

 




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!