After 3 days the temperature is expected to reach 41 degrees again | मौसम का हाल: 3 दिन बाद तापमान फिर 41 डिग्री तक पहुंचने के आसार – Indore News

इस बार गर्मी का पैटर्न 10 साल के मुकाबले अलग बीत रहा है। मार्च के अंतिम दिनों में अधिक तापमान उच्चतम स्तर पर रहता है, लेकिन इस बार विक्षाेभ की वजह से तापमान कम रहा था। अप्रैल की शुरुआत में अधिकतम तापमान 37-38 डिग्री के बीच रिकॉर्ड होता है। इस बार 41
.
सोमवार से गर्मी फिर ट्रैक पर आना शुरू हो गई है। अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री रिकॉर्ड हुआ, जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा रहा। 17 अप्रैल तक अधिकतम तापमान फिर 41 डिग्री के स्तर पर जा सकता है। अप्रैल में तेज गर्मी का दूसरा स्पैल एक तरह से शुरू हो गया है। गर्मी को रोकने वाला विक्षोभ चार-पांच दिन बाद असर दिखाएगा। इससे कुछ राहत मिलने के आसार हैं।
अप्रैल अंत में प्री-मानसून एक्टिविटी बढ़ने लगेगी मौसम विशेषज्ञ अजय कुमार शुक्ला का कहना है कि मार्च में गर्मी शुरू होते ही जब भी बादल छाते, बूंदाबांदी होती है, उसे प्री-मानसून एक्टिविटी ही कहा जाता है। अप्रैल के अंत में यह गतिविधि और तेज हो जाएगी। पिछले दिनों शहर में कुछ जगह, दो-चार मिनट के लिए हलकी बारिश हुई थी। यह उसी का प्रमाण है।
Source link