Business Idea : सिर्फ 50-80 Sq ft जगह पर कर सकते हैं तगड़ी कमाई, हर महीने मिलेंगे 60 हजार रुपये, कैसे उठाएं फायदा?

हाइलाइट्स
आपके पास 50-80 स्क्वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए.
दूसरे एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए.
यह स्पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली जगह होना चाहिए.
नई दिल्ली. अगर आपके पास भी मात्र 50-80 स्क्वॉयर फुट की जगह है तो आप भी हर महीने 60 हजार रुपये कमा सकते हैं. सबसे खास बात यह है कि इसके लिए ना तो आपको ज्यादा पैसे की जरूरत है और ना ही मेहनत की. बता दें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम फ्रेंचाइजी (SBI ATM Franchise) लेकर आप ये कमाई कर सकते हैं. बता दें एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग होती है.
कभी भी बैंक अपने एटीएम अपने आप नहीं लगाता है. बैंक की ओर से कुछ कंपनियों को एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया जाता है जो जगह जगह एटीएम लगवाने का काम करती हैं.
आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे एटीएम की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छी कमाई कर सकते हैं.
SBI ATM फ्रेंचाइजी लेने के लिए जरूरी शर्तें
>> आपके पास 50-80 स्क्वॉयर फुट की जगह होनी चाहिए.
>> दूसरे एटीएम से उसकी दूरी 100 मीटर होनी चाहिए.
>> यह स्पेस ग्राउंड फ्लोर और गुड विजिबिलिटी वाली जगह होना चाहिए.
>> 24 घंटे पावर सप्लाई होनी चाहिए इसके अलावा 1 किलोवाट का बिजली कनेक्शन
>> इस एटीएम से प्रतिदिन करीब 300 ट्रांजैक्शन की क्षमता होनी चाहिए.
>> ATM की जगह में कंक्रीट की छत होनी चाहिए.
>> वी सैट लगाने के लिए सोसायटी या अथॉरिटी से नो ऑब्जेशन सर्टिफिकेट चाहिए.
डॉक्युमेंट लिस्ट
1. आईडी प्रूफ – Aadhaar Card , Pan Card , Voter Card
2. एड्रेस प्रूफ – राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
3. बैंक अकाउंट और पासबुक
4. फोटोग्राफ, ई मेल आईडी, फोन नंबर
5. अन्य डॉक्युमेंट्स
6. जीएसटी नंबर
7. फाइनेंशियल डॉक्युमेंट्स
कैसे कर सकते हैं एटीएम फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन
एसबीआई एटीएम की फ्रेंचाइजी कुछ कंपनियां देती है. आप उनकी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. बता दें एटीएम लगाने वाली कंपनियां अलग होती है. इंडिया में मुख्य रुप से एटीएम लगाने का कॉन्ट्रैक्ट Tata Indicash, Muthoot ATM और India One ATM के पास है. इसके लिए आप इन सभी कंपनियों की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन लॉगिन करके अपने एटीएम के लिए आवेदन कर सकते है.
कितनी हो सकती है कमाई
कमाई की बात करें तो हर कैश ट्रांजैक्शन पर 8 रुपये और नॉन कैश ट्रांजैक्शन पर 2 रुपये मिलते हैं. सालाना आधार पर रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट 33 50 फीसदी तक है. उदाहरण के लिए अगर आपके एटीएम के जरिए हर रोज 250 ट्रांजैक्शन होते हैं जिसमें 65 फीसदी कैश ट्रांजैक्शन और 35 फीसदी नॉन कैश ट्रांजैक्शन हो तो मंथली इनकम 45 हजार रुपये के करीब होगी. वहीं, अगर रोजाना 500 ट्रांजैक्शन होने पर करीब 88 90 हजार का कमीशन होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business ideas, Franchise agent, Money Making Tips, Sbi, SBI Bank
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 07:45 IST
Source link