मध्यप्रदेश

SP inspected the police stations late at night | एसपी ने देर रात किया थानों का निरीक्षण: अधिकारियों से कहा- अनुमति के बिना मुख्यालय छोड़ने पर होगी कार्रवाई; अपडेट रखें सीसीटीवी – Tikamgarh News

टीकमगढ़ एसपी रोहित काशवानी ने शनिवार देर रात जिले के थानों का औचक निरीक्षण किया। एसपी रोहित काशवानी ने बल्देवगढ़, बुडेरा और बड़ागांव थाने की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ से काम के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में भी चर्चा की।

.

एडिशनल एसपी सीताराम ससत्या ने बताया कि शनिवार रात पुलिस अधीक्षक ने थाना बल्देवगढ़, बुढ़ेरा और थाना बड़ागांव का निरीक्षण किया। एसडीओपी जतारा अभिषेक गौतम ने थाना लिधौरा और थाना चंदेरा का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने थानों का निरीक्षण कर रात्रि गश्त को चेक किया। थानों पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की गणना ली।

उन्होंने कर्मचारियों को सतर्क रहकर गश्त करने और वरिष्ठ अधिकारियों की अनुमति के बिना थाना मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए। इसके साथ ही थाने के मालखाने, पेंडेंसी, गुंडा-बदमाश रजिस्टर, हवालात, बाथरूम, सीसीटीवी कैमरों और सीसीटीएनएस एंट्री की जांच की।

सभी रजिस्टरों को अपडेट रखने, साफ-सफाई और पानी की व्यवस्था सही रखने के लिए निर्देशित किया गया। पुलिस कर्मचारियों को थाने में नियमित रूप से वर्दी में रहने के लिए भी कहा गया।

पुलिसकर्मियों से समस्याओं को लेकर की पूछताछ

एसपी ने निरीक्षण के दौरान थाना क्षेत्र के गुंडा-बदमाशों, निगरानी बदमाशों, संदिग्ध व्यक्तियों और बाहरी लोगों पर नजर रखने और आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने की समझाइश दी।

डायल 100 वाहनों की जांच कर कर्मचारियों को इवेंट पर तुरंत कार्रवाई करने और रिकॉर्डिंग करने के निर्देश दिए गए। एसपी ने पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी गईं और उनके समाधान का भरोसा दिया।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!