मानव तस्करी के खिलाफ बड़ा एक्शन, इथोपिया और खाड़ी देशों में ले जाई जा रही 12 युवतियों का रेस्क्यू

हाइलाइट्स
जयपुर के रास्ते खाडी देशों में युवतियों की तस्करी का बडा मामला.
युवतियों को तस्करी कर इथोपिया के रास्ते खाड़ी देशों में भेजा रहा.
पूर्व में दो युवतियों की तस्करी होने से रोका था जयपुर की पुलिस ने.
जयपुर. राजस्थान की राजधानी जयपुर की एयरपोर्ट थाना पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की है. जयपुर से इथोपिया जा रही एक दर्जन से ज्यादा नेपाली युवतियों का रेस्क्यू कर मानव तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जयपुर एयरपोर्ट थाने के थानाधिकारी दिगपाल सिंह ने बताया कि उन्हें नेपाल दूतावास से भारतीय दूतावास के जरिए सूचना मिली थी. नेपाली दूतावास की सूचना के आधार पर तत्परता दिखाते हुए जयपुर की एयरपोर्ट पुलिस ने इस पुरे ऑपरेशन को अंजाम दिया है.
सूचना में बताया गया था कि आधा दर्जन के आस पास युवतियों को तस्करी कर इथोपिया के रास्ते खाड़ी देशों में भेजा रहा है. जहां उनके साथ अमानवीय व्यवहार हो सकता है. इस सूचना के आधार पर एयरपोर्ट थाना पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट पर इमीग्रेशन की टीम के सहयोग से सर्च ऑपरेशन चलाया जिसमें 12 नेपाल की मूल निवासी युवतियां मिलीं जिन्हें प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर संदिग्ध लगने पर इमीग्रेशन ने पुलिस को सौंपा.
मोबाइल में डर्टी वीडियो देखने से पहले सावधान! अब घर में घुसकर पकड़ेगी पुलिस, बाड़मेर में एक गिरफ्तार
आपके शहर से (जयपुर)
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में सभी युवतियों से पूछताछ कर उनके पासपोर्ट और अन्य जानकारियां उनसे हासिल कर पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. साथ ही नेपाली दूतावास को पुरी कार्रवाई की जानकारी दी गई है. थाना प्रभारी की मानें तो नेपाल और दिल्ली के रास्ते लगातार कार्रवाई के बाद मानव तस्करी करने वाले गिरोह ने तस्करी के लिए जयपुर का रास्ता चुना था.
साथ ही थाना प्रभारी ने कहा कि मामले में युवतियों को महिला केंद्र जमा करवाया जाएगा. जहां तय प्रक्रिया के बाद इनके परिजनों इन्हे सौंपा जाएगा. हालांकि, कि पुलिस की पूछताछ में युवतियों ने अपनी मर्जी से इथौपिया जाना बताया है, मगर कौन इन्हें बुला रहा था, कौन भेज रहा था, इससे जुड़ी कोई भी जानकारी युवतियां पुलिस को देने से बच रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Human Trafficking Case, Jaipur news, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : January 06, 2023, 18:16 IST
Source link