‘मम्मी-पापा को मत बताना, मुझे कैंसर है’, बच्चे की रिक्वेस्ट सुन भावुक हुए डॉक्टर, इमोशनल पोस्ट हुआ वायरल

हाइलाइट्स
कैंसर से जूझ रहे 6 साल के बच्चे ने किया डॉक्टर से रिक्वेस्ट
बच्चे ने कहा- पेरेंट्स को मत बताना मुझे कैंसर है
बच्चे की बात सुन भावुक हुए डॉक्टर, शेयर किया इमोशनल पोस्ट
बच्चे अक्सर बड़ों से किसी चीज की डिमांड करते हैं तो उन्हें मना करना काफी मुश्किल हो जाता है. लेकिन हैदराबाद के एक डॉक्टर से मासूम बच्चे ने ऐसी प्रॉमिस मांगी की उनकी आंखें भर आई. 6 साल का ये बच्चा कैंसर से जूझ रहा है. उसने डॉक्टर से कहा कि वह उसके पेरेंट्स को न बताए की उस कैंसर है. अब बच्चे का इलाज कर रहे डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस मासूम बच्चे की कहानी शेयर की है. डॉक्टर का ये इमोशनल पोस्ट अब काफी वायरल हो रहा है.
हैदराबाद के डॉक्टर सुधीर कुमार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस पूरे वाक्या को शेयर किया है. कुछ ट्वीट के जरिए उन्होंने बताया कि 6 साल के मासूम ने उनसे क्या कहा था. उन्होंने लिखा,’बच्चे की बात सुनकर मैं दंग रह गया. मनु ने मुझसे कहा कि उसके माता-पिता को न बताए की उसे कैंसर है. लेकिन मैं उसका प्रॉमिस नहीं रख पाया. मैंने मन्नु के पेरेंट्स से बात की.’
बच्चे की बात सुन भावुक हो गए डॉक्टर
डॉक्टर सुधीर कुमार ने अपने ट्वीट में लिखा,’ओपीडी में एक यंग कपल पहुंचा और उन्होंने कहा कि उनका बेटे मनु को कैंसर है. वह बाहर वेट कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम नहीं चाहते बच्चे को इस बारे में पता चले. कपल ने मुझसे बच्चे का इलाज करने को कहा. मैंने मनु से मुलाकात की. वह व्हील चेयर में था. उसके चेहरे पर मुस्कान थी. फिर मैंने मनु की मेडिकल हिस्ट्री देखी और उसके पेरेंट्स से बात की. फिर बच्चे ने मुझसे अकेले में बात करने की रिक्वेस्ट की’.
हैदराबाद के डॉक्टर सुधीर कुमार ने कुछ ट्वीट के जरिए बच्चे की इमोशनल स्टोरी शेयर की है.
ये भी पढ़ें: सरसों का तेल कैंसर का खतरा करता है कम? जानें इसके चौंकाने वाले हेल्थ बेनिफिट्स
डॉक्टर ने आगे लिखा,’जैसे ही पेरेंट्स गए बाहर गए बच्चा बोला- डॉक्टर मैंने पहले ही अपनी बीमारी के बारे में सबकुछ पढ़ लिया है. मुझे पता है मैं सिर्फ 6 महीने जिंदा रहूंगा, लेकिन ये बात मैंने अपने पेरेंट्स से शेयर नहीं की है. अगर उन्हें पता चला तो वे अपसेट हो जाएंगे. आप उनको मता बताना मुझे कैंसर है.’ बच्चे की बात सुनते ही डॉक्टर भावुक हो गए. हिम्मत जुटाकर उन्होंने बच्चे को जवाब जरूर दिया, लेकिन फिर बच्चे के पेरेंट्स से भी बात की. डॉक्टर की बात सुन माता-पिता भी इमोशनल हो गए थे. अब डॉक्टर ने इस पूरे किस्सों को सोशल मीडिया के जरिए शेयर की है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cancer, Trending news, Viral news
FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 22:31 IST
Source link