Demonstration in the case of breaking into the house of Bichhiya MLA and assaulting him | बिछिया विधायक के घर में घुसकर मारपीट मामले में प्रदर्शन: पटवारी बोले- 50 हजार लोगों के साथ विरोध करेंगे, विधानसभा भी नहीं चलने देंगे – Mandla News

आज कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मंडला पहुंचे।
मंडला में बिछिया विधायक नारायण पट्टा के घर में ट्रेनी आईएएस अधिकारी ने की कथित मारपीट के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रैली निकाली। इसके बाद पटवारी कार्यकर्ताओं के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने कलेक्टर और एसपी से मुलाकात की।
.
पटवारी बोले- ये नारायण पट्टा का अपमान नहीं, आदिवासियों की अस्मिता पर हमला है
पटवारी ने कलेक्ट्रेट के बाहर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और कहा कि कलेक्टर ने गलती स्वीकार करते हुए कमिश्नर को प्रस्ताव भेजा है। सिर्फ ये नारायण पट्टा का अपमान नहीं हुआ, उनकी मां के साथ धक्का-मुक्की नहीं हुई, उनके भाई को नहीं मारा गया, ये आदिवासियों की अस्मिता पर हमला है। ये जनप्रतिनिधियों की अस्मिता पर हमला है। ये लोकतंत्र का अपमान है। ये उस वोट का अपमान है, जो तीन-तीन बार नारायण पट्टा को मिला है। हम पूरी पार्टी नारायण के साथ हैं। मैं इसी मैसेज दोने को आया हूं। एक कार्यकर्ता को भी अगर पुलिस प्रशासन गलत तरीके से कार्रवाई करता है तो कांग्रेस पीछे नहीं रहेगी। बहुत हमबल तरीके से कांग्रेस खड़ी रहेगी। मैं खुद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते हर कार्यकर्ता के साथ हूं।
उन्होंने मोहन सरकार पर भी हमला बोला और कहा कि प्रदेश में दलित-आदिवासियों पर अत्याचार चरम पर है। साथ ही आदिवासी अंचल से महिलाओं के गायब होने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली।
इस दौरान बिछिया विधायक नारायण पट्टा, डिंडोरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम, पूर्व विधायक अशोक मर्सकोले, जिला अध्यक्ष राकेश तिवारी, जनपद अध्यक्ष सोनू भल्लावी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कलेक्ट्रेट के बाहर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते जीतू पटवारी।

पटवारी मंडला एसपी-कलेक्टर से मिले।
Source link