मध्यप्रदेश

400 Kanwariyas left for Koteshwar Dham from Balaghat | बालाघाट से 400 कांवड़िए कोटेश्वर धाम रवाना: कल करेंगे भगवान का जलाभिषेक, 12 साल से निकल रही कावड़ यात्रा – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों से लगभग 400 कांवड़िए, मां वैनगंगा नदी के पावन जल से भगवान कोटेश्वर का जलाभिषेक करने, गुरुवार को मुख्यालय से रवाना हुए।

.

लगभग 65 किलोमीटर की इस कांवड़ यात्रा में बच्चे, युवा, पुरुष, महिलाएं और बुुजुर्ग शामिल है। जो रात में लांजी मार्ग पर आने वाले किरनापुर में रात्रि विश्राम कर 9 अगस्त को प्रातः लांजी के लिए रवाना होंगे और भगवान कोटेश्वर का मां वैनगंगा के पावन जल से जलाभिषेक करेंगे।

गौरतलब हो कि यह कांवड़ यात्रा, लगातार 12 वर्षों से प्रति सावन मास में निकाली जाती है। गुरुवार को नगर के प्राचीन गणेश मंदिर से कांवड़ यात्रा, शिव के जयकारों के साथ निकाली गई।

यात्रा संयोजक ललित मानकर ने बताया कि प्रतिवर्ष सावन मास में नगर के प्राचीन गणेश मंदिर से कांवड़ यात्रा निकाली जाती है जो लगातार 12 वर्ष से जारी है। उन्होंने बताया कि यह कांवड़ यात्रा गुरुवार को किरनापुर में रात विश्राम करेगी और कल सुबह किरनापुर से रवाना होकर लांजी पहुंचेगी। जहां भगवान कोटेश्वर का जलाभिषेक किया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!