देश/विदेश

कौन है एजाज अहमद? गृह मंत्रालय ने जिसे डेजिग्नेटिड आतंकवादी घोषित किया

हाइलाइट्स

बीते दो दशकों से जम्‍मू कश्‍मीर में सक्रिय है आतंकी एजाज अहमद
इस्‍लामिक स्‍टेट के लिए युवाओं की भर्ती का करता रहा है काम
कई हमलों में रहा है शामिल, अफगानिस्‍तान से रचता है साजिश

नई दिल्‍ली. आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) और आईएस खुरासान में मानव बम तैयार करने के मास्टरमाइंड बताए जाने वाले कुख्यात आतंकवादी एजाज अहमद उर्फ अबू उस्मान अल कश्मीरी को केंद्रीय गृह मंत्रालय  (Union Home Ministry) ने डेजिग्नेटिड आतंकवादी (designated terrorist) घोषित किया है. यह आतंकवादी फिलहाल अफगानिस्तान में है. तालिबान का शासन आने के पहले यह वहां की जेल में था लेकिन तालिबान शासन आने के फौरन बाद इसे जेल से रिहा कर दिया गया था और अब इसे इस्लामिक स्टेट में भारत के खिलाफ आतंकवादी भर्ती करने का जिम्मा दिया गया है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा 4 जनवरी 2023 को जारी अधिसूचना के मुताबिक एजाज अहमद अहगंर उर्फ अबू उस्मान अल कश्मीरी पुत्र मोहम्मद अब्दुल्ला जो मूलत: नवाकदल श्रीनगर का निवासी है और वर्तमान में अफगानिस्तान में रह रहा है. वह इस्लामिक स्टेट जम्मू-कश्मीर का मुख्य भर्तीकर्ता है को डेजिग्नेटिड टेरेरिस्ट घोषित किया जाता है. खुफिया अधिकारियों की माने तो एजाज अहमद को डेजिग्नेटिड टेरिस्ट डिक्लेयर किए जाने के पीछे अनेक बड़े कारण हैं मसलन 6 साल 1990 में कश्मीर घाटी में आतंकवाद के कामों में सक्रिय हुआ और साल 1996 में अपने परिवार समेत कश्मीर से गायब होकर आईएसआई की शरण में पाकिस्तान पहुंच गया उसके बाद एजाज अहमद आतंक के कई बड़े कारनामों को अंजाम दिया.

मानव बम तैयार किए जाने का मास्टरमाइंड
उस पर आरोप है कि उसके बनाए गए आत्मघाती आतंकवादियों ने अफगानिस्तान में सिखों के एक धार्मिक स्थल पर हमला किया था 25 मार्च 2020 को हुई वारदात में दो दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए थे.
इस मामले में गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के दौरान एजाज अहमद का नाम सामने आया. पूछताछ में पता चला कि इस्लामिक स्टेट खुरासान आतंकवादी संगठन में मानव बम तैयार किए जाने का मास्टरमाइंड एजाज अहमद ही है. यह भी बताया जाता है कि एजाज अहमद का बेटा अफगानिस्तान में हुई लड़ाई में कुछ साल पहले मारा गया था उसके रिश्तेदार भी इस्लामिक स्टेट खुरासान में बड़े आतंकवादी पदों पर थे.

भारत के खिलाफ लगातार साजिशों में शामिल हो रहा, 
खुफिया रिपोर्टों के मुताबिक एजाज अहमद काबुल की जेल में भी बंद रह चुका है लेकिन अफगानिस्तान में जैसे ही तालिबान का शासन आया तालिबान ने एजाज अहमद को जेल से रिहा कर दिया उसके बाद पता चला कि एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल कश्मीरी भारत के खिलाफ बड़ी आतंकवादी घटनाओं के षड्यंत्र रच रहा है साथ ही भारत के खिलाफ लगातार साजिशों में शामिल हो रहा है यह भी पता चला कि आईएस जम्मू कश्मीर में वह लोगों को लगातार ऑनलाइन भर्तियां करा रहा है जिससे भारत के खिलाफ बड़ी साजिशों को अंजाम दिया जा सके.

Tags: ISIS terrorists, Union home ministry


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!