मध्यप्रदेश

बीच-बचाव करने गई गर्भवती बहन धक्का लगने से गिरी, इलाज के दौरान मौत | Pregnant sister who went to rescue fell due to shock, died during treatment


बैतूल23 मिनट पहले

ग्वालियर से अपने मायके पाथाखेड़ा आई एक गर्भवती महिला की एक विवाद के दौरान पेट में चोट लगने से मौत हो गई। उसे उसके भाई के दोस्त ने ही ऐसे धक्का दिया कि वह पेट के बल गिर पड़ी, जो उसकी मौत की वजह बन गया। पुलिस ने युवक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

घटना वार्ड नंबर 15 पाथाखेड़ा की है। जहां भाई के साथ हो रही मारपीट में बीच-बचाव करने गई गर्भवती महिला को अचानक धक्का लग गया और महिला गिर गई। जिसमें महिला की आज जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

पेट के बल गिरी गर्भवती बहन

प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशनी वर्मा पति देवेंद्र (24) ग्वालियर सोनी बिजोली की रहने वाली थी। वह अपने मायके वार्ड नंबर 15 पाथाखेड़ा में आई हुई थीं। 1 मार्च को उसके भाई देवेंद्र और उसके दोस्त राकेश का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट शुरू हो गई। जिसमें महिला लड़ाई को रोकने के लिए बाहर निकली और बीच-बचाव करने लगी। जिसमें राकेश ने गर्भवती महिला को धक्का मार दिया। जिसमें महिला पेट के बल गिर गई। जिसके बाद परिजनों ने इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस से की थी।

इधर, पेट में दर्द उठने के बाद महिला को घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था लेकिन महिला की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल बैतूल रेफर कर दिया गया था। जहां पर महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद महिला के शव का आज जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने इस मामले में राकेश पूर्वे के खिलाफ धारा 294, 304 के तहत गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है।

खबरें और भी हैं…

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!