देश/विदेश

डूंगरपुर में कंबल बांटते हैं ‘ठंड के सिपाही’, जरूरतमंदों की मदद के लिए चलाई खास मुहिम

डूंगरपुर. दुनिया में कई ऐसे लोग हैं जो जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे रहते हैं. राजस्थान के डूंगरपुर में एंजल ग्रुप के मुकेश जोशी इनमें से एक हैं जिन्होंने सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे रहने वाले बेघर लोगों की मदद का बीड़ा उठाया है. मुकेश न सिर्फ खुद, बल्कि दूसरे लोगों को भी इस काम के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने ‘ठंड के सिपाही’ नाम से एक विशेष टीम तैयार की है. यह टीम गरीबों और बेसहारा लोगों को ठंड से बचाने में मदद करती है.

डूंगरपुर जिले के भासौर गांव के रहने वाले मुकेश जोशी पेश से वीडियोग्राफर हैं. वो रात को जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल बांटते हैं. मुकेश जोशी के लिए यह सिर्फ एक दिन का शौक नहीं, बल्कि इसे वो अपनी जिम्मेदारी समझकर निभाते हैं. उनकी तैयार की गई स्पेशल टीम सड़क पर सोने वाले लोगों को कंबल देती हैं. इसके अलावा, वो गांव-गांव जाकर भी जरूरतमंदों को कंबल देते हैं.

ठंड में बेसहारा और गरीबों को बांट रहे कंबल 

मुकेश जोशी ने बताया कि इस मुहिम की शुरुआत के पीछ एक दिलचस्प कारण है. एक दिन रात के दो बजे वो अपनी कार से अहमदाबाद से घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान उन्होंने गैपसागर के पास दो छोटे बच्चों को ठंड से ठिठुरते देखा. मुकेश ने सेवा भाव का परिचय देते हुए अपना जैकेट बच्चों को दे दिया. इसके बाद उन दो बच्चों ने उनको थैंक्यू कहा. यह बात मुकेश के दिल छू गई. तब से लेकर आज तक हर बार ठंड के दिनों में वो जरूरतमंदों को कंबल बांटते हैं.

मुकेश जोशी बताते हैं कि आदिवासी बहुल डूंगरपुर ज़िला के अधिकतम लोगों गरीबी रेखा से नीचे आते हैं. उनके पास इतना पैसा नहीं होता कि ठंड में गर्म कपड़ों की व्यवस्था करें. डूंगरपुर में शीतलहर के कारण तापमान में गिरावट आई है. ठंड के चलते किसी की मौत न हो, इसलिए उन्होंने उनमें कंबल बांटना शुरू किया.

इस काम में मुकेश जोशी के दोस्त सुशील जोशी, प्रकाश दवे, मोहित दवे विशाल पंड्या, युग पंड्या, जयेश पंड्या उनकी मदद करते हैं. यह सभी लोग रात में निकलते हैं और फुटपाथ पर सो रहे लोगों को कंबल देते हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|

FIRST PUBLISHED : January 05, 2023, 16:40 IST


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!