Multibagger Stock: छोटे शेयर ने दिया बड़ा मुनाफा, 1 साल में पैसा डबल तो 8 वर्षों में हुआ 11 गुना

हाइलाइट्स
रमा स्टील ट्यूब्स कंपनी की शुरुआत 1974 में हुई थी.
कंपनी स्टील पाइप्स और ट्यूब व जीआई पाइप्स बनाती है.
शुक्रवार को शेयर 10 फीसदी उछला था.
Multibagger Stock : स्मॉलकैप कंपनी रमा स्टील ट्यूब्स के शेयर पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार 12 मई को बीएसई पर 9.97 फीसदी उछलकर 34.41 रुपये के स्तर पर पहुंच गए. पिछले लंबे समय से 1,602 करोड़ रुपये के मार्केट कैप वाली कंपनी के शेयर तेजी लिए हुए है. रमा स्टील के शेयर में तेजी ऐसे समय में आई है, जब यह अगले कुछ दिनों में अपनी मार्च तिमाही के नतीजे जारी करने वाली है. पिछले एक साल में ही यह शेयर अपने निवेशकों का पैसा दोगुना कर चुका है. तिमाही नतीजे आने से पहले इस मल्टीबैगर स्टॉक में आई तेजी इस बात का संकेत है कि निवेशकों को भरोसा है कि तिमाही परिणाम शानदार ही होंगे.
ऑयरन और स्टील प्रोडक्ट्स के कारोबार में लगी रमा स्टील ट्यूबस की शुरुआत 1974 में हुई थी. यह कंपनी स्टील पाइप्स और ट्यूब, पीवीसी और जीआई पाइप्स बनाने वाली देश की प्रमुख कंपनियों में शुमार है. कंपनी के स्टॉक में पिछले एक महीने में 9 फीसदी की तेजी आई है. वहीं साल 2023 में रमा स्टील ट्यूब्स का शेयर 2.52 फीसदी गिरा है.
साल में पैसा डबल
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, रमा स्टील ट्यूब्स का शेयर उन स्टॉक्स में शामिल हैं, जिन्होंने पिछले एक साल में अपने निवेशकों के पैसे दोगुने से अधिक बढ़ा दिए हैं. एक साल पहले इस शेयर का भाव 13.33 रुपये थी, जो आज बढ़कर 34.41 रुपये हो चुका है. इस तरह इस शेयर में सालभर में करीब 158 फीसदी का उछाल आया है. अगर किसी निवेशक ने एक साल पहले इस शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया था और अपने निवेश को बनाए रखा है तो आज उसके एक लाख रुपये 258,139 रुपये की शक्ल ले चुके हैं.
8 साल में 11 गुना बढ़ा पैसा
लॉन्ग टर्म में भी रमा स्टील ट्यूब्स का शेयर मल्टीबैगर साबित हुआ है. आज से करीब 8 साल पहले 28 अगस्त 2015 को इस शेयर की कीमत महज 2.99 रुपये थी, जो आज बढ़कर 34.41 रुपये पर पहुंच गई है. इस तरह पिछले 8 सालों में इसका शेयर करीब 1,050 पर्सेंट बढ़ा है. अगर किसी निवेशक ने आठ साल पहले इस शेयर में 1 लाख रुपये का निवेश किया था और उसे बनाए रखा है तो आज उसके इनवेस्टमेंट की वैल्यू 1,150,501 रुपये हो गई है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : May 14, 2023, 07:30 IST
Source link