देश/विदेश

Shraddha Walker Murder Case: श्रद्धा वालकर की एक और DNA रिपोर्ट मैच, अब होगा पाेस्टमार्टम

हाइलाइट्स

बाल और हड्डियों का म‍िलान कराने को DNA जांच को हैदराबाद लैब भेजे गए थे सैंपल
आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा की 18 मई की शाम को की थी हत्‍या
डीएनए सैंपल श्रद्धा के पिता विकास वालकर के डीएनए से भी क‍िए थे मैच

नई द‍िल्‍ली. द‍िल्‍ली के चर्च‍ित श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Walker Murder case) जांच मामले में द‍िल्‍ली पुल‍िस (Delhi Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. द‍िल्‍ली पुल‍िस को श्रद्धा मर्डर केस में बाल और हड्डियां म‍िली थीं. इनका म‍िलान कराने के ल‍िए डीएनए (DNA) जांच को सैंपल हैदराबाद लैब भेजे गए थे. अब पुल‍िस को इन सभी जांच की र‍िपोर्ट म‍िल गई. माइटोकॉन्ड्रियल (Mitochondrial) डीएनए रिपोर्ट में श्रद्धा वॉकर के साथ बाल और हड्डी के सैंपल मैच होने की पुष्टि हुई है.

द‍िल्‍ली पुल‍िस के स्‍पेशल सीपी लॉ एंड ऑर्डर सागर प्रीत हुड्डा ने बताया क‍ि श्रद्धा मर्डर केस की जांच तेजी के साथ की जा रही है. इसकी जांच में द‍िल्‍ली पुलि‍स को अभी तक कई अहम सबूत म‍िले हैं. जांच के दौरान पुल‍िस को बाल और हड्डियां मिली थी. इनको डीएनए टेस्‍ट‍िंग के ल‍िए हैदराबाद लैब भेजा गया था. डीएनए माइटोकॉन्ड्रियल (Mitochondrial) परीक्षण के ल‍िए भेजे गई सैंपल की र‍िपोर्ट आज म‍िल गई है. दिल्ली पुलिस को जो बाल और हड्डियां मिली थी वो सभी मैच हो गए हैं. अब पोस्टमॉर्टम की कार्यवाही की जाएगी.

EXCLUSIVE: श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस के हाथ लगा ‘ऑडियो सबूत’, अब सामने आएगा आफताब का सच!

आपके शहर से (दिल्ली-एनसीआर)

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

राज्य चुनें

दिल्ली-एनसीआर

बताते चलें क‍ि श्रद्धा वालकर (27) की हत्‍या का आरोप उसके फ्रेंड आफताब पूनावाला पर लगा है. गत 12 नवंबर को दिल्ली पुलिस ने साउथ द‍िल्ली के महरौली इलाके में श्रद्धा वालकर की हत्या के आरोप में उसको गिरफ्तार किया था. आफताब ने श्रद्धा की गला घोंटकर हत्या की तथा उसके शव के करीब 35 टुकड़े कर द‍िए थे. इसके बाद कई दिन तक टुकड़ों को घर के फ्रिज में रखा था. आफताब ने श्रद्धा की हत्‍या गत 18 मई 2022 की शाम को की थी.

इस बीच देखा जाए तो इस मर्डर म‍िस्‍ट्री को सुलझाने में जुटी दिल्ली पुलिस ने महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से जो हड्डियां बरामद की थीं, उनका डीएनए (DNA) सैंपल श्रद्धा के पिता विकास वालकर के डीएनए से मैच क‍िया था और यह मैच हो गईं थीं.

पुलिस को महरौली और गुरुग्राम के जंगलों से जबड़ा, जांघ की हड्डी समेत शरीर के कुछ अन्य अंग बरामद हुए थे. इन सभी बरामद हड्डियों को दिल्ली पुलिस ने जांच के लिए लैब भेजा था. यह डीएनए रिपोर्ट अब पुलिस के लिए आरोपी को सजा दिलवाने में काफी अहम साबित होगी.

जानकारी के मुताब‍िक जांच के दौरान दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की टीम को कई ऑडियो भी हास‍िल हुए थे ज‍िनको बड़े अहम सबूत के रूप में माना जा रहा है. जांच से जुड़े अधिकारी बताते हैं क‍ि ऑडियो से मर्डर की जांच में कत्ल का मोटिव स्टेबलिश करने में काफी मदद मिल सकेगी. साथ ही दिल्ली पुलिस इसी ऑडियो से आफताब (Aftab) की आवाज का मिलान करने के लिए उसका वॉयस सेंपल भी ल‍िया जा रहा है.

Tags: Delhi police, New Delhi Police, Shraddha murder case, Shraddha walkar


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!