देश/विदेश

Indian Railways: अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का बदला रूट, देखें पूरी लिस्ट

अभिनव कुमार

दरभंगा. पश्चिम मध्य रेलवे ने कई ट्रेनों के मार्ग को परिवर्तित किया है. मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी (पीआरओ) वीरेंद्र कुमार ने बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के बीना-गुना रेलखंड के पिपरईगांव, गुनेरू बामोरी एवं मुंगावली स्टेशनों पर एनआई कार्य के मद्देनजर निम्नलिखित ट्रेनों का परिचालन परिवर्तित मार्ग से किया जायेगा.

उन्होंने बताया कि इन ट्रेनों के मार्ग को बदला गया है. इसमें 06, 08, 11, 13, 15, 18 एवं 20 जनवरी, 2023 को अहमदाबाद से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19165 अहमदाबाद-दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मक्सी-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना के रास्ते चलायी जायेगी. वहीं, 07, 09, 11, 14, 16 और 18 जनवरी, 2023 को दरभंगा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19166 दरभंगा-अहमदाबाद साबरमती एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-मक्सी के रास्ते चलायी जायेगी.

आपके शहर से (दरभंगा)

भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस का भी बदला रूट

05, 12 और 19 जनवरी, 2023 को भागलपुर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13423 भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना मालखेड़ी-बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-नडियाड-कोटा के रास्ते चलायी जायेगी. 07, 14 और 21 जनवरी, 2023 को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 13424 अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोटा-नडियाड-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी के रास्ते चलायी जायेगी.

कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस अब जाएगी इस रूट से

05, 12 और 19 जनवरी, 2023 को कोलकाता से खुलने वाली गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता-मदार जं. एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना मालखेड़ी-बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-नडियाड-कोटा के रास्ते चलायी जायेगी. नौ जनवरी, 2023 और 16 जनवरी, 2023 को मदार जं. से खुलने वाली गाड़ी सं. 19608 मदार जं.-कोलकाता एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोटा-नडियाड-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी के रास्ते चलायी जायेगी.

संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस इन तारीख को इस रूट से जाएगी

6, 13 एवं 20 जनवरी को संतरागाछी से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18009 संतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बीना मालखेड़ी-बीना-निशतपुरा-संत हिरदाराम नगर-नडियाड-कोटा के रास्ते चलायी जायेगी. आठ जनवरी और 15 जनवरी, 2023 को अजमेर से खुलने वाली गाड़ी संख्या 18010 अजमेर-संतरागाछी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कोटा-नडियाड-संत हिरदाराम नगर-निशतपुरा-बीना-बीना मालखेड़ी के रास्ते चलायी जायेगी.

Tags: Bihar News in hindi, Darbhanga news, Indian Railways, Train Cancel


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!