खास खबरडेली न्यूज़
डॉ. खलील खान को मिली एक और बड़ी जिम्मेदारी

डॉ खलील खान को हिंदुस्तान उद्योग व्यापार मंडल का बुंदेलखंड प्रदेश का *”प्रदेश अध्यक्ष”* नियुक्त किया इनकी योग्यता,नेतृत्व क्षमता को देखते हुये प्रदेश के व्यापारीयो के हित मे राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मोहम्मद अरशद जी (पूर्व विधायक जौनपुर)ने ये महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी,
इस नियुक्ति से प्रदेश के व्यापारी, चिकित्सा जगत के साथ साथ जिले एवं शुभचिंतकों में खुशी की लहर हैं और सभी ईष्ठ मित्रों ने बधाई प्रेषित की!