Kanjhawala Case: 20 साल की युवती को घसीटने वालों ने किराए पर ली थी कार, पुलिस की FIR में खुलासा

नई दिल्ली. दिल्ली की सुल्तानपुरी घटना में एक और खुलासा हुआ है. जिस कार से 20 साल की युवती को नए साल पर टक्कर मारकर घसीटा गया, वह किराए पर ली गई थी. इस घटना के आरोपियों ने यह बात कबूल कर ली है कि उन्होंने अपने जिस दोस्त के साथ शराब पी उससे यह कार किराए पर ली थी. इस कबूलनामे का खुलासा पुलिस की एफआईआर में है. इसमें लिखा है कि टक्कर के बाद जब युवती गिर गई तो वह घबरा गए और भागने की कोशिश करने लगे.
पुलिस की एफआईआर के मुताबिक, कार को दो बार किराए पर लिया गया. कार के मालिक लोकेश ने आशुतोष को गाड़ी किराए पर दी. फिर, आशुतोष ने अपने दोस्तों अमित खन्ना और दीपक खन्ना को कार किराए पर दी. जब नए साल की रात खौफनाक हादसा हुआ उस वक्त दोनों कार में थे. उनके साथ कार में राशन की दुकान चलाने वाला स्थानीय नेता मनोज मित्तल, स्पैनिश कल्चर सेंटर में काम करने वाला कृष्ण और हेयर ड्रेसर मिथुन भी थे.
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को दिए निर्देश
इधर, इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को तुरंत एक्शन लेने के लिए कहा है. सोमवार को गृह मंत्री शाह ने दिल्ली पुलिस की वरिष्ठ अधिकारी शलिनी सिंह को जल्द रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए. उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई करने पर जोर दिया. मामले में गिरफ्तार पांच आरोपियों को अदालत ने तीन दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में रविवार को एक कार ने स्कूटी सवार 20 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी थी और उसे कई किलोमीटर तक घसीटा गया था जिससे उसकी मौत हो गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Brutal crime, Delhi news, National News
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 21:31 IST
Source link