Mp में सर्दी का सितम:मध्यप्रदेश में ठंड ने तोड़े रिकॉर्ड, अलाव के सहारे कट रहे दिन, हाड़ कंपा रही सर्द रातें – Cold Breaks Records In Madhya Pradesh Days Are Passing With The Help Of Bonfire Bone-chilling Cold Night

उमरिया में छाया घना कोहरा
उमरिया जिला मुख्यालय सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में ठंड और कोहरे ने अपना असर दिखाया है। एनएच सहित जिला मुख्यालय की सभी सड़कें सूनी पड़ी हुई है और आवागमन भी रुक सा गया है। लोगों की भीड़ चाय की दुकानों पर देखी जा रही है। बढ़ती ठंड और कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। दोपहर तक सड़कें खाली पड़ी रहती है और लोग अपने घर ठिठक कर रह गए हैं। ठंड से बचने के लिए अलाव सहारा बना हुआ है।
पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी क्षेत्रों में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। इसका असर उज्जैन में भी देखने को मिल रहा है। सर्द हवा से बचने के लिए लोग दिन में भी अलाव तापते नजर आ रहे हैं। वहीं, रात में सर्दी से बचाव के लिए हीटर की जरूरत पड़ रही है। राहगीर देर रात तक सड़कों पर अलाव जला रहे हैं, तो सड़क किनारे रात गुजारने वाले लोग सर्दी से ठिठुरने को मजबूर हैं। स्कूलो में सोमवार से शुरू हुई छह माही परीक्षा में 9वीं व 10वीं के लिए सुबह आठ बजे का समय निर्धारित किया गया था, दो पेपर भी हो गए थे, लेकिन लोक शिक्षण संचालनालय ने ठंड को देखते हुए परीक्षा के समय मे फेरबदल कर दिया है।
जिला शिक्षा कार्यालय के एडीपीसी गिरीश तिवारी ने बताया कि लोक शिक्षण संचालनालय से जारी आदेश में हाईस्कूल की परीक्षा का समय 8:00 बजे से बदलकर 9:00 बजे कर दिया, जबकि हायर सेकेंडरी की परीक्षा का समय भी 12:15 बजे से बदलकर दोपहर 1:00 बजे कर दिया। मतलब अब 9वीं व 10वीं की परीक्षा सुबह 9:00 से 12:00 बजे तक तथा 11वीं व 12वीं की परीक्षा दोपहर 1:00 से शाम 4:00 बजे तक होगी। छह माही परीक्षा में अधिकतम 7 प्रश्रपत्र होंगे, जिनमें से दो हो चुके हैं। सभी पेपर लगातार हो रहे हैं, जिनमें तीसरा पेपर बुधवार को बदले समय से होगा।
जीवाजी वेधशाला के अनुसार सोमवार रात का तापमान 8.5 डिग्री रहा, जो अब तक का सबसे कम पारा था। मंगलवार को अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस था जो कि अब तक का सबसे कम तापमान था, जिसके साथ सर्द हवा ने दिन में भी अलाव तापने को मजबूर कर दिया। मंगलवार को पूरे दिन सर्दी से लोगों की कंपकंपी छूटती रही। सर्द हवाओं के कारण बाहर निकलना दूभर हो गया है। मौसम विभाग की मानें तो अभी और चार दिन पारा गिरता रहेगा। बता दें, कि पिछले तीन दिन से दिन और रात का पारा लगातार गिर रहा है, जिससे असल सर्दी का अहसास हो रहा है। देर से सही इस बार सर्दी का प्रकोप भी देर तक रहेगा।
Read More: Indore Weather: इंदौर में सीजन की सबसे सर्द रात, स्कूलों का समय बदला
रतलाम में मौसम की सबसे सर्द रात
रतलाम में भी सर्दी ने लोगों को कंपकंपा दिया है। रतलाम में रात का तापमान लुढ़कर 6.5 डिग्री पर पहुंच गया है। मंगलवार की रात इस सीजन में मौसम की सबसे सर्द रातों में दर्ज की गई है। वहीं, दिन का तापमान भी 22.6 डिग्री पर आ गया और दिन भी सबसे सर्द दिनों में शामिल हो गया है। मौसम विभाग की माने तो सर्दी का यह सितम अगले कुछ दिनों तक लगातार जारी रहेगा। दिन के साथ ही रात के तापमान में और भी गिरावट आने की संभावना है। कड़ाके की सर्दी के चलते बुधवार की सुबह आसमान कोहरे से ढका नजर आया। बाद में जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे कोहरा छटता गया। तापमान में लगातार गिरावट को देखते हुए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने स्कूलों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। स्कूलों में पांचवीं कक्षा तक के बच्चों को सर्दी से राहत देते हुए स्कूल का समय सुबह 10:30 बजे कर दिया गया है। इसके पूर्व कोई स्कूल नहीं लग सकेगा।