Umaria Weather:जनवरी के साथ कड़ाके की ठंड का दौर शुरू, कोहरे से जनजीवन प्रभावित, अलाव के सहारे लोग – Severe Cold Starts With January Life Affected By Fog People With The Help Of Bonfire In Umaria

उमरिया में कड़ाके की ठंड
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
उमरिया जिले में अचानक बदले मौसम के बाद जनजीवन प्रभावित हो गया है। देर रात से ही जिला कोहरे की चपेट में आ गया है। सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो रहा है। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा लेते दिख रहे हैं। ठंड के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सुबह के वक्त सड़क एक भी राहगीर नजर नहीं आ रहे हैं। वहीं, नेशनल हाईवे में भी कोहरे के कारण यातायात प्रभावित हुआ है। इक्का-दुक्का वाहन ही सड़कों पर दिखाई दिए। वहीं, खेत खलियान में किसान आग का सहारा लेकर अपनी फसल की तकवारी करते दिखाई दिए।
एन एच 43 में यातायात थमा
जिले से गुजरने वाली नेशनल हाईवे 43 में भी यातायात प्रभावित हुआ है। कोहरे के कारण वाहनों का आवागमन बंद सा हो गया है। कुछ ही वाहन एनएस से गुजरे और बड़े वाहनों के पहिए भी थम गए हैं।