राजौरी हमले पर कश्मीर के भाजपा नेता बोले- ISI और पाकिस्तान की साजिश बर्दाश्त नहीं

हाइलाइट्स
कश्मीर के राजौरी में हुआ आतंकी हमला, बच्चे समेत 5 नागरिकों की मौत
कश्मीर के बीजेपी नेताओं ने घटना पर जताया दुख, कहा- बर्दाश्त नहीं ये
पाकिस्तान और आईएसआई पर हमला कराने का लगाया आरोप
नई दिल्ली. राजौरी (Rajouri) के ऊपरी डांगरी गांव में नागरिकों पर हुए कायराना हमले में शामिल आतंकवादियों को सरकार मुंहतोड़ जवाब देगी. यह संकल्प जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में बीजेपी (BJP) नेताओं ने लिया है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि रविवार को ऊपरी डांगरी में नकाब पहने दो आतंकवादियों के घरों में घुसने और वहां कई लोगों को गोली मारने के कारण पांच नागरिकों की मौत हो गई और छह घायल हो गए हैं. सोमवार को एक बच्चे की मौत हुई. भाजपा जम्मू और कश्मीर के प्रमुख रविंदर रैना ने इस आतंकी हमले की निंदा की है.
उन्होंने घटनास्थल पर पहुंच कर लोगों से मुलाकात थी. डांगरी में News18 से बात करते हुए उन्होंने इस घटना को “दिल तोड़ने वाला” कहा है. इधर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और जम्मू-कश्मीर के प्रभारी तरुण चुघ ने कहा कि जिन आतंकवादियों ने नागरिकों पर हमला किया है, उन्हें निष्प्रभावी कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यहां नागरिकों को बेरहमी से मार दिया गया है क्योंकि पीएम नरेंद्र मोदी ने इस क्षेत्र में शांति और विकास लाए हैं. इस क्षेत्र को ‘टेररिज्म कैपिटल’ से ‘टूरिज्म कैपिटल’ बनाने के नए अध्याय ने दुश्मन (पाकिस्तान) को बेचैन कर दिया है.
एक साल के भीतर 150 से ज्यादा विदेशी आतंकी मारे
तरुण चुघ ने चेतावनी दी कि जिन लोगों ने भारतीयों को मारा है, उनका वही हश्र होगा जो पहले देश पर हमला करने वाले आतंकवादियों का होगा. आईएसआई और पाकिस्तान साजिश कर सकते हैं लेकिन भारत इसे बर्दाश्त नहीं करेगा. विकास की प्रक्रिया को सफल करने के प्रयासों में वे कभी सफल नहीं हो सकते. हमने आतंकवाद, आतंकवादियों की संख्या और उनकी उम्र को कम किया है. यह पहला मौका है जब एक साल के भीतर 150 से ज्यादा विदेशी आतंकी मारे गए हैं. चुघ की भावनाओं को प्रतिध्वनित करते हुए, रैना ने यह भी कहा कि आतंकवादियों को भारत के खिलाफ किए गए पापों के लिए दंडित किया जाएगा. पाकिस्तान चाहता है कि सीमाएं अस्थिर हों और हम इस प्रक्रिया में मरने पर भी आतंकवाद से लड़ेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Jammu kashmir, Pakistan
FIRST PUBLISHED : January 02, 2023, 16:03 IST
Source link