There was a scuffle between the councillors on Khilchipur Gaurav Diwas | खिलचीपुर गौरव दिवस में पार्षदों के बीच झूमाझटकी: बीच-बचाव करने आए पार्षद ने निकाली चप्पल, मौजूद लोगों ने शांत कराया – rajgarh (MP) News

वार्ड नंबर 11 के पार्षद घनश्याम गुप्ता और वार्ड नंबर 5 के पार्षद संदीप शर्मा के बीच बहस होने से विवाद शुरू हुआ।
राजगढ़ जिले के खिलचीपुर नगरपालिका द्वारा मंगलवार रात को आयोजित गौरव दिवस कार्यक्रम के दौरान तीन पार्षदों में तीखी झड़प हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि एक पार्षद ने दूसरे को मारने के लिए चप्पल तक निकाल ली।
.
दरअसल, नगर पालिका ने गौरव दिवस के अवसर पर सुंदरकांड का आयोजन किया था, जिसमें पूजा के मुख्य यजमान अध्यक्ष रामजानकी मालाकार को बनना था। उनके घर में सूतक होने के कारण सीएमओ अनिल जोशी पूजा में बैठ गए। इस बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था, लेकिन कुछ देर बाद कार्यक्रम में बातचीत के दौरान वार्ड नंबर 11 के पार्षद घनश्याम गुप्ता और वार्ड नंबर 5 के पार्षद संदीप शर्मा के बीच बहस हो गई।
वार्ड 9 के पार्षद ने निकाली चप्पल इस बीच वार्ड नंबर 9 के पार्षद प्रतिनिधि शंभू मेवाड़े बीच-बचाव करने आए, तो वह भी विवाद में उलझ गए। बात इतनी बढ़ गई कि शंभू मेवाड़े को गुस्सा आ गया और उन्होंने चप्पल निकाल ली। करीब आधे घंटे तक नोकझोंक चलती रही। वहां मौजूद अन्य लोगों ने बीच-बचाव कर माहौल शांत किया।
Source link