मध्यप्रदेश

The pandal will have an area of ​​300 acres and 66 parking spaces | इज्तिमा…: पंडाल का दायरा 300 एकड़, 66 पा​र्किंग स्थल होंगे – Bhopal News

राजधानी से करीब 14 किमी दूर ईटखेड़ी स्थित घासीपुरा में होने वाले 77वें आलमी तब्लीगी इज्तिमा की तैयारियां अब अंतिम दौर में हैं। ये आयोजन चार दिनी होगा। इसकी शुरुआत 29 नवंबर को होगी। 2 दिसंबर को सामूहिक दुआ के साथ इज्तिमा का समापन होगा। इज्तिमा में शिरक

.

आलमी तब्लीगी इज्तिमा में अपना-अपना योगदान देने रोजाना बड़ी संख्या में कई बंदे पहुंचकर श्रमदान कर रहे हैं। दो दिन के सरकारी अवकाश के कारण यहां बड़ी संख्या में बंदे दिखाई दिए। इस बार आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं में इजाफा किया गया हैं। जैसे वुज़ू स्थल बढ़ाने के साथ ही 20 किलोमीटर लंबी पानी की लाइन बिछाने का भी काम 90 प्रतिशत पूरा हो गया है।

इज्तिमा आयोजन समिति के प्रवक्ता उमर हफीज ने बताया कि पिछले साल के मुकाबले इस साल इज्तिमा में पहुंचने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 250 एकड़ में लगने वाले पंडाल को इस बार 300 एकड़ में लगाया गया है। पंडाल के स्ट्रक्चर का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है। शेष 300 एकड़ में अन्य बुनियादी इंतजाम रहेंगे।

इज्तिमा स्थल पर दो पहिया, चार पहिया और बड़े वाहनों की पार्किंग की अलग-अलग व्यवस्था रहेगी। पूर्व की व्यवस्था के अतिरिक्त 6 नए पार्किंग स्थान बनाए गए हैं। आयोजन स्थल पर खाने-पीने से लेकर मेडिकल समेत विभिन्न तरह की सुविधाएं शामिल रहेंगी।

कचरा मुक्त आयोजन स्थल पूर्व की तरह आयोजन स्थल को स्वच्छ रखने पर ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे इंतजाम रहेंगे कि आयोजन स्थल कचरा मुक्त रहे। यहां सफाई कामगारों के साथ ही बंदों की फौज कचरा एकत्र करेगी। यहां वेस्ट वाटर को सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के जरिए ट्रीट किया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!