Case of death of workers in factory | गुर्जर समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट का किया घेराव

मुरैना30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मुरैना मैं गुर्जर समाज के लोग एकत्रित होकर रैली के रूप में न्यू कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने कलेक्ट्रेट के गेट पर धरना प्रदर्शन किया। मौके पर एडिशनल एसपी अरविंद ठाकुर एवं एडिशनल कलेक्टर मौजूद रहे, लेकिन गुर्जर समाज के लोग अपनी मांगों पर अडिग रहे। बाद में वे यह कहकर लौट आए की 8 तारीख को मुख्यमंत्री के सामने वे अपनी मांगों को रखेंगे।
बता दे कि, समाज के लोगों में नूराबाद के धनेला रोड स्थित साक्षी फूड प्रोडक्ट कंपनी में घटित हुई घटना में मारे गए लोगों को लेकर बेहद आक्रोश व्याप्त है। इसी आक्रोश के चलते उन्होंने कलेक्ट्रेट का घेराव किया था। वे मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता राशि देने की मांग कर रहे हैं। उनकी मांगों में प्रति मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए नगद देने के साथ फैक्ट्री में एक व्यक्ति को नौकरी एवं प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य मांगे शामिल है।

एम वेंकटेशन
बोले अध्यक्ष एक व्यक्ति को मिलेंगे 25 लख रुपए तक नगद
इस मौके पर भारत सरकार के सफाई कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष एम वेंकटेशन आए हुए थे। उन्होंने कहा कि उन्होंने जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को आदेश दिया है कि प्रति व्यक्ति के परिजन को आर्थिक सहायता के रूप में 25 लाख रुपए नगद तक धनराशि दी जाएगी।
Source link